
casting couch
बॉलीवुड सेलिब्रेटिज अब तक अमूमन कास्टिंग काउच को लेकर विरोध करते रहे हैं। लेकिन हाल में 69 वर्षीय बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच का बचाव करते हुए ऐसा स्टेंटमेंट दिया है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग हैरान हैं। सरोज ने कास्टिंग काउच का बचाव करते हुए कहा, 'यह आपसी सहमति से होता है और कम से कम लोगों को रोजी-रोटी प्रदान करता है। 'यह बाबा आदम के जमाने से चला आ रहा है। हर लड़की के ऊपर कोई न कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है। सरकार के लोग भी करते हैं। तुम फिल्म इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े हो? वो कम से कम वो रोटी तो देती है। रेप करके छोड़ तो नहीं देती।' बता दें कि हाल में कास्टिंग काउच के विरोध में टालीवुड एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने बिना कपड़ों के सड़क पर विरोध जताया था। वह सरोज के इस बयान को लेकर बहुत खफा है और उन्होंने सरोज खान के बयान का विरोध करते हुए कहा कि सरोज मैम को लेकर मेरे मन में जो सम्मान था वो अब नहीं रहा है।
सरोज ने गलत रास्ते की तरफ इशारा किया
वो एक बहुत ही सीनियर लेडी हैं फिल्म इंडस्ट्री की, वो नई लड़कियों का मार्गदर्शन कर सकती थीं लेकिन नहीं उन्होंने लड़कियों के रेप और काम के बदले बेचने वाली बात कहकर एक गलत मैसेज दिया है। जो कुछ भी उन्होंने कहा है वो सही नहीं हैं। सरोज मैम को ये बयान नहीं देना चाहिए था उनका ये बयान गलत रास्ते की तरफ इशारा कर रहा है, जो कि युवाओं के लिए ठीक नहीं है।
वैसे कास्टिंग काउच ग्लैमर की दुनिया का एक स्याह सच है। फिर चाहे वह फिल्मी दुनिया हो, टीवी इंडस्ट्री हो या फिर मॉडलिंग। कास्टिंग काउच होता है यह तो सभी जानते हैं। सरोज खान से पहले भी एक्ट्रेस कास्टिंग काउच पर अपनी राय रख चुकी हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं...
कंगना रनौत
अपने बेबाक बयान के लिए मशहूर कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर कहा था कि इंडस्ट्री को बाहर से आने वाली लड़कियों को अक्सर कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता है। कंगना के साथ भी कई बार ऐसी सिचुएशन आई है जब उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था।
स्वरा भास्कर
फिल्म ‘तन्नु वेड्स मनु रिर्टन’ में कंगना की दोस्त का किरदार निभाने वाली स्वरा भास्कर कम समय में बॉलीवुड में बड़ा नाम बन चुकी है। स्वरा ने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत ही कम समय में बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। स्वरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, एक बार ऑडिशन के दौरान उनसे कई सवाल ऐसे पूछे गए, जिन्हें वह ठीक से नहीं समझ पाई। लेकिन कुछ समय बाद जब स्वरा को उन सवालो का मतलब समझ में आया तब उन्होंने सबके सामने कहा था कि वो सेक्स नहीं कर सकती हैं।
राधिका आप्टे
राधिका ने बताया था कि एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया था कि उनके करियर का सबसे वियर्ड ऑडिशन कौन सा है? राधिका ने जवाब दिया कि, फिल्म 'देव-डी' के ऑडिशन के लिए उन्हें फोन पर अश्लील बातें करनी पड़ी थीं। राधिका ने बताया कि उन्होंने कभी भी फ़ोन पर ऐसी बातें नहीं की।
श्री रेड्डी
साउथ एक्ट्रेस श्री रेड्डी इन दिनों काफी चर्चाओं में है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच के खिलाफ टॉपलेस होकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया था।
कल्कि कोचलिन
कल्कि ने एक बार कास्टिंग काउच पर ऐसा बयान दिया था जिसने सभी को हैरान कर दिया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि बचपन में उनका यौन शोषण हुआ था। उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसा कड़वा सच है जिसके साथ मैं बचपन से जी रही हूं।'
Published on:
24 Apr 2018 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
