scriptSatish Kaushik Death: His Manager Santosh Reveals Heartbreaking Details, he wanted to ‘live for his daughter Vanshika’ | 'मुझे बचा लो...मैं मरना नहीं चाहता', मौत से पहले ये थे सतीश कौशिक के आखिरी शब्द | Patrika News

'मुझे बचा लो...मैं मरना नहीं चाहता', मौत से पहले ये थे सतीश कौशिक के आखिरी शब्द

Published: Mar 12, 2023 12:13:50 pm

Submitted by:

Archana Keshri

Satish Kaushik Last Words: सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन के बाद बड़े खुलासे हो रहे हैं। सतीश के मैनेजर ने अब जानकारी दी है की वह अपनी बेटी के लिए और जीना चाहते थे। संतोष ने सतीश के आखिरी शब्दों के बारे में भी खुलासा किया है।

Satish Kaushik's Manager Santosh Reveals Heartbreaking Details, he wanted to ‘live for his daughter Vanshika’
Satish Kaushik's Manager Santosh Reveals Heartbreaking Details, he wanted to ‘live for his daughter Vanshika’
Satish Kaushik Last Words: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्देशक और एक्टर सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 66 वर्ष के थे। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सतीश कौशिक के निधन के बाद मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से भी कई कलाकार शामिल हुए। परिवार-फैंस सभी सदमे में हैं। हर कोई उन्हें भारी दिल और नम आंखों से याद कर रहा है। इन सबके बीच सतीश कौशिक के मैनेजर ने बड़ा खुलासा किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.