
sridevi and anil kapoor
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक सतीश कौशिक हमेशा से अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने-जाते हैं। पर क्या आप जानते हैं उन्होंने बतौर निर्देशक अपने कॅरियर की शुरुआत एक फ्लॅाप फिल्म देकर की थी। जी हां, फिल्ममेकर बोनी कपूर ने उन्हें फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' में निर्देशक के तौर पर काम करने का मौका दिया था। खास बात यह थी की इस फिल्म में एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस श्रीदेवी ने लीड किरदार निभाया था। लेकिन इतनी उम्दा स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॅाप साबित हुई।
सतीश कौशिक ने ट्विटर पर मांगी माफी
फिल्म को अब 25 साल पूरे हो चुके हैं। यही वजह है कि हाल में सतीश ने बोनी कपूर से ट्विटर पर माफी मांगी।
सतीश ने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा,' 25 साल पहले बोनी कपूर ने मुझे बतौर डायेक्टर पहला ब्रेक फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ के लिए दिया था। यह फिल्म मेरे लिए बच्चे की तरह है। लेकिन बोनी कपूर जी से मांगी माफना चाहता हूं, क्योंकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।'
अनिल कपूर ने किया ट्वीट
इतना ही नहीं सतीश के अलावा अनिल ने भी इस फिल्म के 25 साल पूरे होने पर ट्वीट किया। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट जारी किया, यकीन नहीं होता की फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ को 25 साल पूरे हो गए हैं। मुझे आज भी याद है इस फिल्म को शूट करते वक्त हमें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बावजूद यह फिल्म हमारे लिए बेहद खास है। हम ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ को आज भी मिस करते हैं।
Updated on:
17 Apr 2018 10:21 am
Published on:
17 Apr 2018 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
