
Sayani Gupta recalled Intimate Scene
Sayani Gupta On Intimate Scene: इन दिनों ओटीटी बॉक्स ऑफिस को कड़ी टक्कर दे रहा है। अब ओटीटी एक्ट्रेस सयानी गुप्ता अपने बयान से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने इंटीमेट सीन्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि उनके को-स्टार ने शूटिंग के दौरान उनके साथ बदतमीजी की। सयानी ने बताया कि डायरेक्टर कट- कट बोल रहे थे और फिर भी एक्टर ने मुझे पकड़ रखा था।
सयानी गुप्ता ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' से फैंस के बीच एक स्पेशल जगह बना ली है। हाल ही में रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "बहुत से लोग इंटीमेट सीन्स का फायदा उठाते हैं। मेरे साथ भी ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां एक एक्टर ने सीन के कट होने के बाद भी किस करना जारी रखा। एक्टर को ऐसा बर्ताव शोभा नहीं देता है। डायरेक्टर ने कट बोला फिर भी वह एक्टर रुका नहीं।”
सयानी गुप्ता ने आगे अपनी एक और घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “मैं जब गोवा में 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के पहले सीजन की शूटिंग कर रही थीं तब मुझे एक बहुत मुश्किल सीन शूट करने पड़े थे। मुझे एक छोटी ड्रेस में समुंदर किनारे रेत पर लेटना था और मेरे सामने क्रू को मिलाकर लगभग 70 लोग मौजूद थे। मैं उस समय बहुत अनसेफ महसूस कर रही थी। सोचिए न आपने छोटी-सी ड्रेस पहनी हुई है, आप लेटे हुए हो और आपके सामने 70 आदमी खड़े हैं।”
Updated on:
27 Nov 2024 12:07 pm
Published on:
27 Nov 2024 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
