
Sohail Khan से शादी पर Seema Sajdeh का छलका दर्द
बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्ट सोहेल खान (Sohail Khan) और उनकी एक्स-वाइफ फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) ने शादी के 24 साल एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया, जिसने सभी को चौंका दिया था। हाल में सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह ने नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में अपनी पर्सनल लाइफ और तलाक को लेकर कई बड़े खुलासे किए। सोहेल खान और सीमा सजदेह ने साल 1998 में एक दूसरे काफी समय तक डेट करने के बाद शादी की थी। इस रिश्त से दोनों के दो बेटी हैं, जिनका नाम निर्वाण और योहान हैं।
इसी साल 2022 में सोहेल और सीमा ने शादी के सालों बाद एक दूसरे से तलाक लिया। हालांकि, सीमा काफी समय से ही सोहेल से अलग रह रही थीं। हाल में दिए एक इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि 'तलाक के बाद उन्होंने खुद को किस तरह से मैनेज किया। तलाक के बाद उनके लिए चीजें आसान नहीं थीं'।
सीमा ने इंटरव्यू में सोहेल से अलग होने पर बात करते हुए बताया कि 'बात ये है कि अगर मैं इसी बात को लेकर रहती तो मैं आसानी से खो सकती थी। मैंने दूसरी तरफ का रास्ता चुना। मझे यही चीज आगे बढ़ने में मदद करती है'। साथ ही सीमा ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए बताया कि 'बच्चों के लिए, परिवार के सदस्यों के लिए, मेरे भाई या मेरी बहन के लिए यह आसान नहीं है'।
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan स्टेज पर छुए फैन के पैर, यूजर्स बोले - 'SuperHero फिल्म जरूर हिट...'
सीमा ने इंटरव्यू में आगे कहा कि 'अपनी बहन या अपनी बेटी को रोते हुए देखना अच्छा नहीं लगता... तब आप उस व्यक्ति के बारे में लगातार तनाव में रहते हैं। यही वजह है कि जिंदगी को मैंने पूरी तरह से पॉजिटिव तरीके से सोचना शुरू किया। मेरे पास जो भी निगेटिविटी थी उसे जाने दिया। मुझे लगता है कि मैं उस प्वॉइंट पर पहुंच गई हूं जहां मुझे अब कोई परवाह नहीं है'।
सीमा ने आगे बताया कि 'ये लोग जानते हैं कि मैं कौन हूं, यही मेरा परिवार है, मेरे पैरेंट्स, मेरे बच्चे और मेरे भाई-बहन, ये लोग जानते हैं कि मैं कौन हूं'। बता दें कि तलाक के बाद सीमा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपने नाम को बदल दिया है। पहले वो अपने नाम के आगे खान लगाया करती थी, लेकिन तलाक के बाद उन्होंने अपना नाम सीमा किरण सजदेह कर लिया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित होने के बाद Amitabh Bachchan खुद साफ कर रहे अपना बाथरूम और टॉयलेट!
Published on:
29 Aug 2022 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
