16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार ने PM मोदी से क्यों पूछा ‘आम कैसे खाते हैं’ वाला सवाल, एक्टर ने अब बताई इसके पीछे की वजह

akshay kumar: इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म सेल्फी को चर्चा में बने हुए हैं। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे चुके अक्षय कुमार का ये दांव भी काम नहीं आया और फिल्म फ्लॉप गई। अब हाल ही में एक्टर ने कुछ मजेदार सवालों के जवाब दिए, जिसकी लगातार चर्चा की जा रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 26, 2023

akshay kumar

akshay kumar

Akshay Kumar अक्षय कुमार को उनकी हाजिर जवाबी के लिए जाना जाता है। कोई भी सवाल हो वो तपाक से इसका उत्तर रोचक तरीके से दे ही देते हैं। भले अक्षय कुमार की फिल्में पिछले काफी वक्त से कुछ खास कमाल न दिखा पा रही हों, लेकिन उनका रौला इंडस्ट्री में आज भी कम नहीं हुआ है। खिलाड़ी भैय्या की फिल्म सेल्फी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। इसी बीच अक्षय कुमार ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कई सवालों के जवाब दिए जो लगातार सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं।

आपको याद हो तो कुछ समय पहले अक्षय ने पीएम मोदी से आम को सवाल पूछा था, जिसपर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। अब इसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है। मजे की बात ये है कि इंटरव्यू की शुरुआत ही पीएम मोदी से हुई बातचीत को लेकर ही हुई।

एक्टर से पहला प्रश्न किया गया कि आपको आम खाना पसंद है? और आप आम चूसकर खाते है। हालांकि यह सवाल सुनते ही अक्षय कुमार ने एंकर से कहा कि ‘मैं आम खाता हूं। मुझे आम खाना पसंद है। प्रधानमंत्री साहब से मैंने यह सवाल किया था, आपने मेरे से कर लिया। सीधा सवाल नहीं किया आपने ये घुमाकर किया है।’

एक्टर ने आगे कहा कि ‘यह सवाल आपका मेरे दिल तक नहीं बल्कि दिमाग तक गया है। मैं मजे से आम खाता हूं। इस पर एक्टर से सवला पूछा गया कि पीएम मोदी से जब आपने आम खाने को लेकर मामूली सा यह सवाल पूछा था तो इसकी काफी चर्चा हुई थी? इस पर एक्टर ने कहा कि उस वक्त आम का सीजन चल रहा था। मेरे मन में कुछ साधारण से सवाल थे, वो मैंने पूछ लिए। जो एक आम आदमी उनसे पूछना चाहता है। वह मैंने अपने तरीके से पूछ लिए थे बस। मैं कोई डर लेकर उनसे सवाल करने नहीं गया था। मैं व्हाइट शर्ट और पिंक पैंट पहनकर पीएम का इंटरव्यू करने के लिए चला गया था। इसके लिए मुझे टोका भी गया था।’

यह भी पढ़ें- अंकित गुप्ता को भूलीं प्रियंका चौधरी !

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अक्षय ने कहा कि मुझे भी बड़ा अच्छा लगा था कि वो कितने अच्छे सेंस ऑफ ह्यूमर वाले हैं। उन्होंने मुझे एक चुटकुला भी सुनाया। आपको बता दें बता दें कि अक्षय कुमार ने साल 2019 में पीएम मोदी यही सवाल किया था। जिसपर वह जमकर ट्रोल भी हुए थे।

यह भी पढ़ें- तवायफ' बनकर इन एक्ट्रेसेस ने जीता फैंस का दिल