
Selfiee Movie Song Released
Selfiee 2023 movie songs: 'सेल्फी' कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया जा रहा है। ये फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी, लीड रोल में नजर आएंगे। फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर मकर संक्रांति 15 जनवरी 2023 को रिलीज किया गया था। इसके बाद 23 जनवरी को फिल्म का धासू ट्रेलर रिलीज किया गया। और यह फिल्म 24 फरवरी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा इरमान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा नजर आएंगी। यह कहानी है एक फैन और उसके सुपरस्टार की। आपको बता दें कि यह अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की एक-साथ यह पहली फिल्म है। इस मूवी के पहले इस फिल्म के पोस्टर मे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी सेल्फी लेते हुये नजर आए थे। आपको बता दें कि यह सॉन्ग 1994 में आई अक्षय कुमार की ही फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का टाइटल सॉन्ग है। रिलीज के एक घंटे में इस सॉन्ग को ताबातोड़ लाइक्स और व्यूज मिल रहे है।
फिल्म की कहानी
यह कहानी एक फिल्मी सुपरस्टार और उसके सबसे बड़े फैन की है, जो अपना काम ईमानदारी के साथ करता है, और अपने हीरो के साथ बीएस एक सेल्फी लेना चाहता है। एक दिन ऐसा टाइम आता है, जब उसे पता चलता है कि उसके सुपरस्टार के पास ड्राइविंग लाइसेंसे नहीं है। तो वह आगे आकर उनका ड्राइविंग लाइसेंस केवल 2 दिन बनाने के लिए कहता है, और उसी दौरान कुछ ऐसा होता है, जिससे वह सुपरस्टार अपने फैन की बेज्जती कर चला जाता है। जिससे उस आम आदमी पर गहरा असर पड़ता है, और अब शुरू होती है सबसे बड़े सुपरस्टार की उसके सबसे बड़े फैन के साथ जंग। आगे क्या होता है, कौन जीतता है कौन हारता है, यही इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद हैं 'प्रेग्नेंट', वीडियो शेयर कर किया खुलासा
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), डायना पेंटी (Diana Penty) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) ने अहम रोल निभाया है। ऐसा पहली बार है जब इमरान हाशमी और अक्षय कुमार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं। बहरहाल, फिल्म 'सेल्फी' (Selfiee 2023 movie) का सॉन्ग 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (main khiladi tu anari song) फैंस को काफी रास आ रहा है।
यह भी पढ़ें : 'पठान' का बजट सुन हिल जाएंगे आप, 2023 की सबसे...
Updated on:
01 Feb 2023 04:13 pm
Published on:
01 Feb 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
