21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा शो के चलते फ्लॉप हुई ‘सेल्फी’? थिएटर मालिक का अक्षय पर फूटा गुस्सा, कहा- ‘वो सलमान का शो है आप वहां क्यों जाते हैं’

Selfiee: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पिछली कई फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं. एक्टर को अपनी इस साल की पहली रिलीज ‘सेल्फी’ (Selfiee) से काफी उम्मीदें थीं लेकिन दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह नकार दिया है। अब अक्षय कुमार पर एक थिएटर मालिक ने भड़ास निकाली है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 02, 2023

selfiee star akshay kumar

selfiee star akshay kumar

Selfiee: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय के रोल में हैं वहीं इमरान हाशमी पुलिस के रोल में हैं जो सुपरस्टार विजय का फैन है। ओरिजनल फिल्म को तो प्यार मिला था मगर अक्षय कुमार की इस रीमेक को दर्शकों ने नकार दिया है। फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही। ऐसे फिल्म से ज्दाया उम्मीदें नहीं रह गई हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पिछली कई फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं। एक्टर को अपनी इस साल की पहली रिलीज ‘सेल्फी’ (Selfiee) से काफी उम्मीदें थीं लेकिन दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह नकार दिया है। ऐसे में अब एक थिएटर मालिक ने एक्टर पर भड़ास निकाली है।

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने द कपिल शर्मा शो को भी लपेटे में लिया है। उन्होंने एक्टर को वेक अप कॉल दिया है। द कपिल शर्मा पर अधिकतर स्टार्स अपनी फिल्म का प्रोमोशन करने जाते हैं।

इस लिस्ट में खिलाड़ी भैय्या का नाम भी शामिल है। वो लगभग अपनी हर फिल्म का प्रोमोशन करने शो में पहुंचते हैं। इस बीच मुंबई के मशहूर थिएटर गेयटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- 'टाइगर' 3 के सेट से लीक हुआ वीडियो

इस वीडियो में मनोज देसाई अक्षय कुमार को द कपिल शर्मा शो में नियमित रूप से आने के लिए फटकार लगा रहे हैं। एक इंटरव्यू में, उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'बार-बार कपिल शर्मा शो में जाकर आपको मिल क्या रहा है। वो तो अपना शो चला रहा है, उसे पब्लिक को पागल बनाना है, पब्लिक को हंसना है!'

मनोज देसाई यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 'आप क्या घड़ी-घड़ी उधर जा रहे हैं? आपका कुछ इसमें निवेश है? वो तो सलमान खान का शो है। आप क्यों जाते हैं कपिल के शो पर? मेरे दोस्तों मेरी जनता ने कितना बोला है अक्षय कुमार जी घड़ी घड़ी हमें दिखाते हैं, उनको शोभा देता है? अब मैं आपको पूछता हूं, आपको शोभा देता है?”

गेयटी गैलेक्सी के मालिक ने यह भी कहा कि कपिल ने उन्हें अपने शो में तीन बार आमंत्रित किया है। 'कभी तुम्हारी तारीफ करता है, कभी कचरा करता है। ये आपको शोभा देता है? कमाल कर रहे हो, क्या हो गया है? उन्होंने आगे अक्षय कुमार से सवाल करते हुए पूछा- आखिर आपको समझ क्यों नहीं आया रहा है।

अक्षय कुमार की पिछले 13 साल के रिकॉर्ड्स को देखे तो सेल्फी उनकी लोएस्ट (2.55 करोड़ ) ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। यहां तक कि कोविड के समय रिलीज हुई फिल्म बेलबॉटम ने भी सेल्फी से अच्छी ओपनिंग हासिल की थी। बेलबॉटम ने 2.75 करोड़ का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था।

सेल्फी’ पृथ्वीराज और सूरज वेंजरमूडु स्टारर मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने अहम किरदार निभाया है।

यह भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी फीस