scriptselfiee star akshay kumar slams by gaiety galaxy owner manoj desai he blames kapil sharma show for akshay kumar flop films | कपिल शर्मा शो के चलते फ्लॉप हुई 'सेल्फी'? थिएटर मालिक का अक्षय पर फूटा गुस्सा, कहा- 'वो सलमान का शो है आप वहां क्यों जाते हैं' | Patrika News

कपिल शर्मा शो के चलते फ्लॉप हुई 'सेल्फी'? थिएटर मालिक का अक्षय पर फूटा गुस्सा, कहा- 'वो सलमान का शो है आप वहां क्यों जाते हैं'

locationनई दिल्लीPublished: Mar 02, 2023 11:44:14 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

Selfiee: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पिछली कई फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं. एक्टर को अपनी इस साल की पहली रिलीज ‘सेल्फी’ (Selfiee) से काफी उम्मीदें थीं लेकिन दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह नकार दिया है। अब अक्षय कुमार पर एक थिएटर मालिक ने भड़ास निकाली है।

selfiee star akshay kumar
selfiee star akshay kumar
Selfiee: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार सुपरस्टार विजय के रोल में हैं वहीं इमरान हाशमी पुलिस के रोल में हैं जो सुपरस्टार विजय का फैन है। ओरिजनल फिल्म को तो प्यार मिला था मगर अक्षय कुमार की इस रीमेक को दर्शकों ने नकार दिया है। फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही। ऐसे फिल्म से ज्दाया उम्मीदें नहीं रह गई हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पिछली कई फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं। एक्टर को अपनी इस साल की पहली रिलीज ‘सेल्फी’ (Selfiee) से काफी उम्मीदें थीं लेकिन दर्शकों ने फिल्म को पूरी तरह नकार दिया है। ऐसे में अब एक थिएटर मालिक ने एक्टर पर भड़ास निकाली है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.