"कैसे कैसे लोग हीरो बनने चले आतें हैं" एक्टिंग स्कूल में ओम पुरी से अभिनेत्री ने कही थी ये बात
नई दिल्लीPublished: Nov 13, 2021 11:34:02 am
ओम पुरी को आज बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के रूप में याद किया जाता है। इनका बचपन बेहद तंगहाली में बीता। जब वह अपने स्ट्रगल के दिनों में थे तब उन्हें एक अभिनेत्री ने यह कहा था कि कैसे कैसे लोग हीरो बनने चले आतें हैं। आइए जानते हैं क्या था मामला।


"कैसे कैसे लोग हीरो बनने चले आतें हैं" एक्टिंग स्कूल में ओम पुरी से अभिनेत्री ने कही थी ये बात
ओमपुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में हुआ। उनका बचपन बेहद मुश्किलों भरा रहा। पंजाबी परिवार में जन्मे ओम पुरी के पिता रेलवे में काम करते थे। लेकिन, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. ओमपुरी ने कोयला बीनने और टी स्टॉल्स में बर्तन धोने तक का काम किया।