
Shabana Azmi
बॉलीवुड अभिनेता Vivek Oberoi की आने वाली फिल्म 'PM Narendra Modi' इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई है। इस फिल्म के संगीत को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। मशहूर गीतकार Javed Akhtar के बाद इस मामले में अब अभिनेत्री Shabana Azmi ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
शबाना ने कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनाने वालों ने जानबूझ कर उनके पति जावेद अख्तर का नाम फिल्म की क्रेडिट सूची में दिया है।
शबाना आजमी ने ट्वीट किया, 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह लोगों को इस भ्रम में डालने के लिए जानबूझ कर किया गया है कि जावेद अख्तर ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लिए गीत लिखे हैं, जबकि 'ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में' गीत दीपा मेहता की फिल्म '1947 अर्थ' से है।'
इससे पहले जावेद अख्तर ने ट्वीट में लिखा, 'मैं आश्चर्यचकित हूं कि फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में मेरा नाम लिखा गया है, जबकि मैंने इस फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है।'
जावेद अख्तर का ट्वीट वायरल होने के तुरंत बाद फिल्म के एक प्रोड्यूसर संदीप एस. सिंह ने इस मामले में सफाई दी थी। प्रोड्यूसर संदीप एस. सिंह ने एक बयान में कहा था, 'टी-सीरीज हमारी फिल्म का आधिकारिक संगीत साझेदार है, इसलिए हमने '1947 : अर्थ' फिल्म से गीत 'ईश्वर अल्लाह' और फिल्म 'दस' से 'सुनो गौर से दुनिया वालों' गीत लिया। हमने दोनों गीतों के गीतकारों जावेद साहब और समीरजी के नाम क्रेडिट में दे दिए।'
Published on:
25 Mar 2019 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
