22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान की ‘पठान’ को देखने के लिए जबरा फैन ने बुक कर डाला पूरा थिएटर

किंग खान कुछ ही दिनों में पर्दे पर पठान बनकर उतरने वाले हैं। फिल्म को लेकर यूथ का खासा बज देखने को मिल रहा है। इन दिनों शाहरुख पठान के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी साफ देखने को मिल रही है। एक जबरा फैन तो फिल्म देखने के लिए पूरा थिएटर ही बुक कर लिया।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 20, 2023

dsfd.jpg

pathaan

इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में एक ही फिल्म के चर्चे चारों ओर हैं और वो है दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान की फिल्म पठान। हाल ही में फिल्म पठान का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है। हमेशा की तरह ही इस बार भी शाहरुख के फैंस पठान को देखने को लिए बेकरार हैं। किंग खान के एक जबरा फैन ने तो दीवानगी की हद ही पार कर दी।

खबरों का मानें तो एक फैन ने शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो की सारी टिकट्स बुक कर ली हैं। मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर सुबह 9 बजे के लिए बुक कर लिया है।

आपको बताते चले कि फिल्म के क्रेज को देखते हुए थिएटर को लेकर भी पॉलिसी बदली गई है। पहले इस थिएटर में कोई भी फिल्म का पहला शो 12 बजे का होता था, लेकिन इस बार बदलाव करते हुए शो की टाइमिंग को चेंज किया गया है। खबरें हैं कि थिएटर ने शाहरुख की फिल्म पठान के लिए ही अपनी पॉलिसी में बदलाव किए हैं।

यह भी पढ़ें- आदिल खान संग उमरा करने जाएंगी राखी सावंत

G7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर सिनेमा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई का कहना है कि, 'हां, ये बात सच है। शाहरुख खान के फैंस ने पूरे थिएटर को बुक कर लिया है। फिल्म की पहली स्क्रीनिंग को शाहरुख के फैंस 12 बजे से पहले देखने वाले हैं।'

मनोज ने कहा कि, 'एक्जीबिटर्स ने शुक्रवार को स्क्रीनिंग जल्द शुरू करने की डिमांड की है।'

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम की फिल्म पठान का ट्रेलर तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है। जिसमें हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल शामिल हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें- आदिल से निकाह के बाद पाकिस्तानी झंडा फहराती दिखीं राखी