scriptShah Rukh Khan Become a Bollywood King Khan because of one condition | शाहरुख खान ने अगर ये शर्त नहीं मानी होती, तो नहीं बन पाते बॉलीवुड के किंग खान ! | Patrika News

शाहरुख खान ने अगर ये शर्त नहीं मानी होती, तो नहीं बन पाते बॉलीवुड के किंग खान !

Published: Dec 15, 2021 01:46:39 pm

Submitted by:

Archana Pandey

ये तो सब जानते हैं ये कामयाबी और स्टारडम के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए शाहरुख ने काफी स्ट्रगल किया। लेाकिन जिंदगी कब करवट लेले कोई नहीं जानता है। ऐसा ही शाहरुख खान के साथ हुआ, जब उनके सामने एक अजीबो-गरीब शर्त रखी गई थी।

Shah Rukh Khan Become a Bollywood King Khan because of one condition
Shah Rukh Khan
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), एक ऐसा नाम है जो देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फेमस है। शाहरुख खान सिर्फ सुपरस्टार ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान भी है। ये तो सब जानते हैं इस कामयाबी और स्टारडम तक पहुंचने के लिए शाहरुख ने काफी स्ट्रगल किया। लेाकिन जिंदगी कब करवट ले लेती कोई नहीं जानता है। ऐसे ही शाहरुख खान की भी जिंदगी बदल गई। जब उनके सामने एक अजीबो-गरीब शर्त रखी गई। शाहरुख ने भी मौके की नजाकत को समझा ओर शर्त को मान लिया, जो उनके करियर को उड़ान देने के लिए काफी अहम साबित हुई। चलिए हम आपको उस शर्त के बारे में बताते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.