3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की टाइगर 3 में जबरदस्त होगी पठान की एंट्री, जेल में इससे पंगा लेंगे शाहरुख खान

Tiger 3: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ में पठान की जबरदस्त एंट्री होगी। देखिए जेल सीक्वेंस में किससे पंगा लेंगे शाहरुख खान। जेल में किससे भिड़ेंगे शाहरुख खान।

2 min read
Google source verification
tiger_3.jpg

Shah Rukh Khan Jail Sequence Leak

Shah Rukh Khan Jail Sequence: सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर 3 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटेड इतनी बढ़ गई है कि अब उनसे इस दीवाली तक का भी इंतजार नहीं हो रहा है। तो वहीं फिल्म में शाहरुख खान का जेल सीक्वेंस अभी से लोगों के बीच खलबली मचा रहा है। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 में जब पठान की एंट्री होगी तो नजारा जबरदस्त होगा। फिल्म के इस एक्शन सीन में शाहरुख अपनी फिल्म पठान के लुक में ही एंट्री लेंगे, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल होकर लोगों के बीच सनसनी मचा रहें हैं। निर्देशक मनीष शर्मा की फिल्म टाइगर 3 दीवाली के खास मौके पर हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है। फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) में सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर से कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। तो वहीं फिल्म में मेन विलेन का रोल इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) निभाएंगे। फिल्म में सरप्राइ के तौर पर शाहरुख खान की पठान स्टाइल में एंट्री होगी, जोकि शाहरुख-सलमान के फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं है।


यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हुई रद्द तो स्वरा भास्कर के बदले तेवर, कह दी इतनी बड़ी बात

शाहरुख खान के टाइगर 3 (Tiger 3) के कैमियो डिटेल्स सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। टाइगर आईएसआई (ISI) आईएसआईएस (ISIS) को अकेले ही संभाल लेता है। लेकिन किसी वजह से इस बड़े मिशन के दौरान टाइगर यानी की सलमान जेल में बंद हो जाता है, तभी होती है इस सीन में शाहरुख खान की पठान स्टाइल में जबरदस्त एंट्री। इस जेल सीक्वेंस में जेल की कस्टडी वरिंदर सिंह घुमान के पास होती है। वरिंदर सिंह का रोल इमरान हाशमी निभा रहें हैं।

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की फिल्म भोला के धांसू एक्शन सीन को देखकर कांप जाएगी आपकी रूह

फिल्म में एक बात जो सबसे खास है वह है जिस जेल सीक्वेंस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पठान (Pathaan) के स्टाइल में एंट्री लेंगे। इस सीन में शाहरुख- सलमान खान को जेल से बचाते हुए नजर आएंगे। अब इस जेल सीक्वेंस का एक नया अपडेट सामने आया है। सूत्रों की माने तो इस दौरान शाहरुख का मुकाबला खतरनाक डब्लू डब्लू एफ (WWE) खिलाड़ी से मुकाबला होगा। साथ ही इसके बाद फिल्म टाइगर 3 के मेन विलेन इमरान हाशमी से भी भिड़ते दिखाई देंगे शाहरुख।


यशराज की स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान की ही फिल्म 'टाइगर' (Tiger) से हुई थी। जो बाद में 'टाइगर जिंदा है' (Tiger Zinda hai) से आगे बढ़ी। इसके बाद तीसरी फिल्म 'वॉर' (War) रही, तो वहीं चौथी फिल्म 'पठान' (Pathan) रही। और आखिरकार पांचवीं फिल्म 'टाइगर 3' है। फिल्म पठान में सलमान खान ने बतौर कैमियो किया था, जोकि फैंस को बेहद पसंद आया। अब सलमान की फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख की एंट्री पठान स्टाइल में धमाल मचा देगी।

यह भी पढ़ें: 'पठान' के गाने में दीपिका को लेकर शाहरुख को हो रहा अफसोस, हैरान कर देगी वजह