1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Social Media पर Girl Gang के साथ ‘सुहाना खान’ की तस्वीरें वायरल, देखें नया अवतार

SRK's Daughter Suhana Khan Photos Viral : Bollywood के King Khan सुपरस्टार Shahrukh Khan की बेटी सुहाना खान की। New York में रहकर पढ़ाई कर रही सुहाना की तस्वीरें इन दिनों फिर Social Media पर सुर्खियां बटौर रही हैं। सुहाना ने खुद ये तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट की है। तस्वीरों में वह अपनी Girl Gang के साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

rohit sharma

Sep 23, 2019

suhaana

इंडस्ट्री के तीनों खान के साथ अब उनके बच्चे भी चर्चा में रहते हैं। चाहे वो सैफ ( Saif Ali Khan ) के तैमूर ( Taimur Ali Khan ) हो, या आमिर खान ( Amir Khan ) के छोटे नवाब आजाद ( Azad Rao Khan ), या फिर किंग खान की बेटी सुहाना ( Suhana Khan ) और बेटा अबराम ( Abram )..ये वो Star Kids हैं जिन्होंने अभी तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं मारी लेकिन समय-समय पर चर्चा में जरूर रहते हैं।

View this post on Instagram

Bae ❤ #Suhanakhan

A post shared by suhana khan ( READ BIO PLS👇) (@suhanakha2) on

वहीं आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की बेटी सुहाना खान की। New York में रहकर पढ़ाई कर रही सुहाना की तस्वीरें इन दिनों फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रही हैं। सुहाना ने खुद ये तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट की है। तस्वीरों में वह अपनी गर्ल्स गैंग के साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं।

सुहाना गैंग की इस फोटो को अब तक 8 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं बहुत सारे पॉजिटिव कमेंट के साथ तस्वीरों को फैंस भी पसंद कर रहे हैं। सुहाना के सोशल अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरें उनके कॉलेज की हैं जहां वह एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं। बता दें कि सुहाना ग्रेजुएट हैं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन लंदन के आर्डिंग्ली कॉलेज से पूरी की है।

फिलहाल सुहाना एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं साथ ही एक्टिंग भी बेहद बारीकी से सीख रही हैं। उम्मीद है कि सुहाना पढ़ाई पूरी करने के बाद जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं।