
इंडस्ट्री के तीनों खान के साथ अब उनके बच्चे भी चर्चा में रहते हैं। चाहे वो सैफ ( Saif Ali Khan ) के तैमूर ( Taimur Ali Khan ) हो, या आमिर खान ( Amir Khan ) के छोटे नवाब आजाद ( Azad Rao Khan ), या फिर किंग खान की बेटी सुहाना ( Suhana Khan ) और बेटा अबराम ( Abram )..ये वो Star Kids हैं जिन्होंने अभी तक बॉलीवुड में एंट्री नहीं मारी लेकिन समय-समय पर चर्चा में जरूर रहते हैं।
View this post on InstagramA post shared by suhana khan ( READ BIO PLS👇) (@suhanakha2) on
वहीं आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की बेटी सुहाना खान की। New York में रहकर पढ़ाई कर रही सुहाना की तस्वीरें इन दिनों फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रही हैं। सुहाना ने खुद ये तस्वीरें अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट की है। तस्वीरों में वह अपनी गर्ल्स गैंग के साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं।
सुहाना गैंग की इस फोटो को अब तक 8 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं बहुत सारे पॉजिटिव कमेंट के साथ तस्वीरों को फैंस भी पसंद कर रहे हैं। सुहाना के सोशल अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरें उनके कॉलेज की हैं जहां वह एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं। बता दें कि सुहाना ग्रेजुएट हैं उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन लंदन के आर्डिंग्ली कॉलेज से पूरी की है।
फिलहाल सुहाना एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं साथ ही एक्टिंग भी बेहद बारीकी से सीख रही हैं। उम्मीद है कि सुहाना पढ़ाई पूरी करने के बाद जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं।
Published on:
23 Sept 2019 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
