24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस थिएटर में साथ दिखाई जा रही है शाहरुख खान की ‘डीडीएलजे’ और ‘पठान’, आज ही बुक करें टिकट

इन दिनों देश के सिनेमाघर खचा खचा नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की 'पठान' जो थिएटर में उतरी है। किंग खान का जादू लोगौं के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में जब आपको किंग खान की दो हिट फिल्में एक साथ देखने को मिल जाए तो मजा ही आ जाए।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 28, 2023

thg.jpg

pathaan

शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' के जरिए जबरदस्त कमबैक किया है। लोगों को किंग खान की ये फिल्म खूब पसंद आ रही है। ओपनिंग डे के साथ ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सिनेमाघरों में हजारों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं ऐसे में अगर आपको पठान के साथ किंग खान की एक और सुपरहिट फिल्म साथ देखने को मिल जाए तो क्या है।

मुंबई का एक थिएटर किंग खान के फैंस के लिए धामकेदार ऑफर लेकर आया है। इस थिएटर में किंग खान की दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे के साथ साथ पठान की स्क्रीनिंग भी चल रही है। वैसे तो 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को रिलीज हुए 28 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इसके प्रति लोगों की दीवानगी कम नहीं हुई है।

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' 1995 में रिलीज़ होने के बाद से ही आज तक मराठा मंदिर में चल रही है। मजे की बात ये है कि अब इसके साथ वहां पठान भी दिखाई जा रही है, जिसके चलते यहां फैंस की भीड़ काफी बढ़ गई है और लोग दोनों फिल्में साथ देखने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इस महिला की आवाज के मुरीद हुए सोनू सूद

थिएटर में लगीं दोनों फिल्मों की तस्वीर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों फिल्मों के पोस्टर एक साथ लगे दिखाई दे रहे हैं। किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने इस तस्वीर को शेयर किया है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है- इन दो तस्वीरों के बीच... हम सभी के पास यादों का एक सफर रहा है। शाहरुख खान का सफर और अगर आपको पठान की टिकट न मिले तो आपको पता है कि किया देखना है।

फैंस खुद को रोक नहीं पाए और व्यक्त किया कि उन्हें कैसा लगा। एक यूजर ने लिखा, "किंग ऑलवेज किंग"।

दूसरे ने कमेंट किया, "मराठा मंदिर और डीडीएलजे एक इमोशन है।

जबकि एक अन्य ने लिखा, "इस खूबसूरत तस्वीर को साझा करने के लिए धन्यवाद, वास्तव में #DDLJ से #पठाआनंद तक की एक कभी ना भूलने वाला सफर जिसमें गिनती की जा सकती है...एक राजा हमेशा के लिए राजा रहेगा प्यार।"

यह भी पढ़ें- सिनेमाघरों में उतरा 'पठान'