
don3
शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी खूब देखने को मिल रही है। फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है। फिल्म को रिलीज होने में एक बचा है और इधर उनकी एक और फिल्म ट्रेंड होने लगी है।
खबर है कि पठान रिलीज के साथ ही किंग खान फैंस को डबल ट्रीट देने वाले हैं। किंग खान की पठान रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर डॉन 3 (Don 3) ट्रेंड हो रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख खान पठान के साथ डॉन 3 का भी तोहफा देने वाले हैं।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कड़ेल ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, 'एक्सेल एंटरटेनमेंट कल कुछ बहुत बड़ा ऐलान करने वाला है। क्या आप सोच सकते हैं क्या।'
सुमित ने अपने दूसरे ट्वीट में हिंट देते हुए कहा कि एक फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट होगा। इसके बाद लोग अंदाजा लगाने लगे कि ये कोई और फिल्म नहीं बल्कि किंग खान की डॉन 3 (Don 3)।
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर अचानक डॉन 3 (Don 3) ट्रेंड करने लगा। लोग कयास लगाने लगे कि किंग खान डॉन 3 का ऐलान करने वाले हैं। कुछ का कहना है कि अगर ये फिल्म आ जाए तो सपना पूरा हो जाएगा। कई उम्मीद कर रहे हैं कि डंकी के बाद सीधा उन्हें डॉन 3 देखने को मिलेगी।
आपको बता दें डॉन (Don) और डॉन 2 (Don 2) फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटेरटेनमेंट (Excel Entertainment) के बैनर तले बनी थी।
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम की फिल्म पठान का ट्रेलर तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है। जिसमें हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल शामिल हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें- वर्षों पुराना है क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता
Published on:
24 Jan 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
