17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका की शादी पर बोले शाहरुख— मैं भी कर रहा हूं शादी, जरूर आना

शाहरुख और प्रियंका ने एक साथ साल 2011 में आई फिल्म 'डॉन' में एक साथ काम किया था।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Aug 01, 2018

priyanka chopra

priyanka chopra

बी टाउन में इन दिनों बस एक ही कपल के प्यार की चर्चा चल रही है। वह कपल कोई और नहीं बल्कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके अमरीकी लवर निक जोनस है। सभी उनकी शादी से जुड़ी खबरों को जानना चाहते है। हाल ही में उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड रहे शाहरुख से प्रियंका की शादी को लेकर सवाला पूछा गया। इस पर शाहरुख ने जो जवाब दिया उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

शाहरुख ने रिपोर्टर को दिया ऐसा जवाब:
शाहरुख खान से एक रिपोर्टर ने प्रियंका-निक की शादी पर सवाल पूछा। जिसका जवाब उन्होंने बेहद ही बेतुके ढंग से दिया। रिपोर्टर ने पूछा कि बॉलीवुड में शादियों का सीजन चल रहा है। कई सेलेब्स की शादी होने वाली है। इनमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी हैं। इस का सीधा जवाब देने की बजाए शाहरुख उसे घुमाते हुए कहा, 'हां, मैं भी कर रहा हूं, मैं तुम्हें न्योता भेजूंगा, मेरा कार्ड आएगा और मेहंदी पर जरूर आना।'

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख-प्रियंका आए थे करीब:
दरअसल, शाहरुख और प्रियंका ने एक साथ साल 2011 में आई फिल्म 'डॉन' में एक साथ काम किया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसी खबरें सामने आई थीं कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है। इसके बाद दोनों को कई जगहों पर एक साथ देखा भी गया था। खबरें यहां तक आईं थीं कि प्रियंका की वजह से शाहरुख अपनी पत्नी गौरी को तलाक तक देने के लिए तैयार थे। लेनिक गौरी के समझाने के बाद शाहरुख ने वापस से अपनी फैमिली की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया था। इसके बाद शाहरुख और प्रियंका ने कभी भी एक साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया।

इस कारण मीना कुमारी कैमरे के सामने छुपाती थीं अपना बायां हाथ, जानें उनके जीवन से जुड़ी कई Controversy

पीले रंग की ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही हैं प्रिया प्रकाश, पूल किनारे की तस्वीरें की शेयर

'लस्ट स्टोरीज' की एक्ट्रेस के जन्मदिन पर पहुंचे बॉलीवुड के ये सितारे, देखें खूबसूरत तस्वीरें