
Shahrukh_Khan
बादशाह शाहरुख खान 50 साल के हो चुके हैं, लेकिन उन्हें लगता नहीं कि वह इतने बरस के हो गए हैं। वह उम्र के इस पड़ाव पर भी फैंस को मनोरंजन करने के लिए प्रेरित हैं। हाल में किंग खान एक पुरस्कार समारोह में शामिल हुए, जहां बॉलीवुड में उनके 25 साल पूरे करने पर सम्मानित किया गया।
शाहरुख ने पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो जब मैं मुंबई आया था, तो मैंने सोचा था कि दो वर्ष काम करूंगा और दिल्ली वापस लौट जाऊंगा, लेकिन मेरी फिल्में बहुत अच्छी चली और पता ही नहीं चला कि कब पलक झपकते ही 25 साल पूरे हो गए।'
उन्होंने कहा, 'खैर, मैं 50 साल का हो चुका हूं और पिछले 25 सालों में कुछ नहीं बदला। फैंस ने मुझे बहुत प्यार दिया, फिल्मों में मुझे देखने की रूचि और उनका समर्थन नहीं बदला। मुझे उम्र महसूस ही नहीं होती, बजाय इसके मैं अपने बाकी के जीवन में भी मनोरंजन करते रहना चाहता हूं।'
हाल में शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम के साथ एेश्वर्या रॉय की बेटी आराध्या के एक स्कूल अवॉर्ड फंक्शन में डांस करते हुए दिखाई दिए थे। उनके डांस स्टेप्स को देखकर कतई भी ऐसा नहीं लगता कि वह 50 साल को हो चुके हैं। इस दौरान वह अबराम के साथ बच्चों की तरह डांस करते नजर आए। इस फंक्शन में शाहरुख खान के बेटे अबराम ने भी स्टेज पर परफॉर्मेंस दी। उन्होंने पापा शाहरुख की फिल्म 'स्वदेश' के गाने 'ये तारा वो तारा...' पर डांस किया। अबराम स्टेज पर बहुत ही क्यूट नजर आ रहे थे।
बता दें कि इस पुरस्कार समारोह को टेलीविजन पर 30 दिसंबर को प्रसारित किया जाएगा। इसमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर रणवीर सिंह तक ने स्टेज परफॉर्मेंस दी। बात करें शाहरुख खान की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे इन दिनों आनंद एल रॉय की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा उनके पास फिल्म अंगूर का प्रॉजेक्ट भी है।
Updated on:
20 Dec 2017 07:52 pm
Published on:
20 Dec 2017 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
