21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान हैं 2023 के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर, पठान के बाद ‘डॉन’ मचाएगा ‘धूम’

Shah Rukh Khan: पाठन की ह्यूज सक्सेस के बाद शाहरुख खान की डिमांड बॉलीवुड में इतनी बढ़ गई है कि वह बन गए हैं मोस्ट डिमांडिंग एक्टर ऑफ 2023। यानी की अब पठान के बाद 'डॉन' मचाएगा 'धूम'।

2 min read
Google source verification
srk_mega_budget_films.jpg

SRK Mega 6 Budget Films

Shah Rukh Khan Movies: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ठीक चार सालों बाद शाहरुख खान ने कमाल कर दिखाया है। फिल्म पठान से किंग खान का कमबैक इतना ग्रेट ग्रैंड रहा है कि अब उनके सामने निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्में लेकर पाइपलाइन में खड़े दिखाई दे रहें हैं। पठान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद शाहरुख की डिमांड काफी बढ़ गई है। फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के इतने झंडे गाड़े हैं जिसे तोड़ पाना किसी भी हीरो के फिल्म की बस की बात नहीं। हां केवल एक ऐसा दमदार बॉलीवुड का किंग है जो पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। वह कोई नहीं बल्कि खुद शाहरुख ही हैं। पठान ने सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़कर जो मुकाम हासिल किया है वह इसलिए क्योंकि इस फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर फिल्म की स्क्रिप्ट, कोरियोग्राफी, एक्शन और ग्लैमर दमदार है। फिल्म में एक्शन और ग्लैमर का डोज भरपूर देखने को मिला। दूसरी वजह रही किंग खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के फैंस। शाहरुख खान के फैंस उन्हें बेहद चाहते हैं यही वजह है कि फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के चार सालों बाद भी शाहरुख खान का क्रेज फैंस के बीच कम नहीं हुआ।


पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान बन गए हैं 'द मोस्ट डिमांडिंग एक्टर ऑफ बॉलीवुड' (The Most Demanding Actor Of Bollywood 2023)। शाहरुख की फिल्म (Pathaan) का ही असर है कि अब शाहरुख के पास कई अपकमिंग कई बड़े बजट की फिल्में हैं (Shah Rukh Khan Upcoming Project) किंग खान के इन प्रोजेक्ट्स में शामिल है 'जवान' (Jawan), 'डंकी' (Dunki), 'डॉन 3' (Don 3), 'धूम 4' (Dhoom 4), पठान के बाद 'सिद्धार्थ आनंद' (Siddharth Anand) ने 'पठान 2' (Pathan 2) का भी ऐलान कर दिया है, लाजमी है कि वह पठान 2 को 'शाहरुख खान' (Shah Rukh Khan) के साथ ही बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: पठान की आंधी, शाहरुख खान दीपिका पादुकोण की फिल्म की धांसू कमाई जारी

शाहरुख खान सबसे पहले निर्देशक 'एटली' (Atlee) की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान में एक्ट्रेस नयनतारा' (Nayanthara) के साथ नजर आएंगे। पहले फिल्म जवान 2 जून 2023 को रिलीज होनी थी, लेकिन शाहरुख एक साथ कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहें हैं। यही वजह है कि फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल के लिए टाल दी गई है। इसके बाद किंग खान फिल्म डंकी में 'तापसी पन्नू' (Taapsee Pannu) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। तो वहीं डॉन 3 में अभी 'प्रियंका चोपड़ा' (Priyanka Chopra), 'दीपिका पादुकोण' (Deepika Padukone) के नाम पर मुहर लगता बाकी है। इसके बाद शाहरुख फिल्म धूम 4 से धमाका करेंगे। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म के लिए 'रश्मिका मंदाना' (Rashmika Mandanna), 'कियारा आडवाणी' (Kiara Advani) और 'आलिया भट्ट' (Alia Bhatt) के नाम पर गौरल किया जा रहा है।


'सलमान खान' (Salman Khan) और 'पूजा हेगड़े' (Pooja Hegde) की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka bhai Kisi Ki Jaan) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Kisi Ka bhai Kisi Ki Jaan) कैमियो करते नजर आएंगे। (Salman Khan and Shah Rukh Khan) फैंस शाहरुख खान और सलमान खान जोड़ी को बड़े पर्दे पर बार-बार देखना चाहते हैं (Shah Rukh Khan Upcoming Movies) यही वजह है कि फिल्म टाइगर 3 में एसआरके (SRK) एक्शन मोड में नजर आएंगे। जब भी ये फिल्म रिलीज होगी कुछ चमत्कार ही करेगी। क्योंकि शाहरुख खान के फैंस उनपर पूरा भरोसा करते हैं। तभी ता शाहरुख हैं बॉलीवुड के किंग।

यह भी पढ़ें : पठान ने बदली दीपिका पादुकोण की किस्मत, हाथ लगीं 5 धांसू मेगा बजट फिल्में