29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shah Rukh Khan ने बॉलीवुड में रचा अनोखा इतिहास, जवान ने कमाए 4 दिन में 520 करोड़ रुपए

Jawan Box Office Collection Day 4: शाहरुख खान की फिल्म जवान एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है। दुनियाभर में फिल्म कमाई के मामले में इतिहास रच रही है।

2 min read
Google source verification
shah_rukh_khan_jawan_created_history_in_bollywood_earned_rs_520_crore_in_4_days.jpg

चार दिनों में जवान ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है

Jawan Box Office Collection Day 4: जवान को रिलीज हुए 4 दिन बीत चुके हैं। इन 4 दिनों में फिल्म ने बम्पर कमाई की है। मूवी हर दिन कई रिकॉर्ड्स भी बना रही है। फिल्म का पहला वीकेंड ब्लॉकबस्टर रहा। पहले रविवार को फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 81 के करीब करोड़ की नेट कमाई की। जवान वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट में भी टॉप पर है।

देशभर में ‘जवान’ को लोगों का प्यार मिल ही रहा है, साथ ही विदेशों में भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। यही वजह है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइ़ड बंपर कमाई कर रही है और एक के बाद एक नए रिकॉर्ड कायम करती जा रही है। 7 सितंबर को रिलीज हुई ये फिल्म ने चार दिनों में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले किसी भी फिल्म ने नहीं किया था।

चार दिनों में 500 करोड़ पार
शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने आज एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके अनुसार चार दिनों में ये फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की टोटल कमाई 520.79 करोड़ हो चुकी है। अब 500 करोड़ के क्लब में सबसे जल्दी शामिल होने का रिकॉर्ड जवान के नाम हो गया है।



यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते लेना चाहते हैं क्राइम के साथ रोमांस का मजा, देख डालिए ये फिल्में और वेब सीरीज

पहले दिन का रिकॉर्ड

जवान हिंदी भाषा में पहले दिन सबसे जयादा कमाई करने वाली फिल्मों मे से एक है। मूवी ने 74.54 करोड़ के करीब कमाई की थी। जवान में शाहरुख का एक ऐसा अवतार पहली बार बार देखने को मिल रहा है। शाहरुख के एक्शन, इंटेंस लुक्स और स्वैग का क्रेज थिएटर्स में ऐसा चल रहा है कि इस वीकेंड थिएटर्स में 'जवान' के टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।