29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जवान’ को सामने देख राजकुमार राव ने बदली अपनी फिल्म की रिलीज डेट लेकिन नवाज अड़े, शाहरुख को देंगे सीधी टक्कर

Shah Rukh Khan's Jawan: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jawan Release Date

राजकुमार राव, शाहरुख खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी।

Shah Rukh Khan's Jawan: एटली के निर्देश में बनी शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति जैसी सितारों वाली 'जवान' से क्लैश को देखते हुए राजकुमार राव ने फिल्म की रिलीज टाल दी है। राजकुमार राव की फिल्म 'श्री' की रिलीज डेट 15 सितंबर तय की गई थी। फिल्म के डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी ने कहा है कि शाहरुख की फिल्म के ठीक बाद वो अपनी फिल्म को रिलीज करने का रिस्क नहीं ले सकते क्योंकि हम जवान से मुकाबला नहीं कर सकेंगे। ऐसे में अपनी फिल्म की रिलीज को दिसंबर तक के लिए बढ़ा रहे हैं। राजकुमार राव स्टारर ये फिल्म बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की बायोपिक है।


नवाज की फिल्म 7 सितंबर को ही आएगी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म, 'हड्डी' 7 सितंबर को शाहरुख खान ही 'जवान' रिलीज हो रही है। नवाज और फिल्म के डायरेक्टर अक्षय अजय शर्मा ने अपनी इस क्राइम ड्रामा की रिलीज नहीं बदलने का फैसला लिया है। हालांकि 'हड्डी' का 'जवान' से सीधा मुकाबला नहीं होगा। इसकी वजह ये है कि शाहरुख की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। दूसरी ओर 'हड्डी' ZEE5 प्लेटफार्म पर आएगी। ऐसे में दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टकराव नहीं होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गदर 2 हिट होने के बावजूद अच्छी हालत में नहीं हैं सनी देओल, बोले- फिल्म नहीं बना सकता, इसके लिए पैसा भी तो चाहिए