20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shah Rukh Khan ने इस एक्टर संग मिलाया हाथ, Rajkumar Hirani को दिखाया ठेंगा

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) पिछले कुछ सालों में इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले स्टार्स हैं।

2 min read
Google source verification
shahrukh_khan.jpg

बाॅलावुड डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने अपनी आखिरी फिल्म कलाकार रणबीर कपूर के साथ बनाई थी, जो संजय दत्त की बायोपिक थी। इस फिल्म के बाद से उनका नाम अलग-अलग अभिनेताओं के साथ जुड़ रहा है। लेकिन कुछ खबर ऐसी भी आ रही हैं की डायरेक्टर राजकुमार हिरानी अपना ऩई फिल्म शागरुख खान के साथ करना चाह रहें थे। और दोनो ने फिल्म पर काम करना शुरु भी कर दिया था लेकिन बाद में शाहरुख ने मना कर दी। जीने क्या हुआ।

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने अपनी आखिरी फिल्म कलाकार रणबीर कपूर के साथ बनाई थी। खबरों के अनुशार राजकुमार हिरानी अपनी अगली फिल्म शाहरुख खान के साथ नहीं बल्कि कलाकार वरुण धवन के साथ करने वाले हैं। हालाकि पहले जब इस बात का खुलासा हुआ था तब शाहरुख खान का नाम आया था लेकिन अब उन्हें रिपलेज किया हैं। वरुण धवण ने। इस फिल्म की शूटीग जल्द ही शुरु होने वाली हैं।

आपको बता दि की राजकुमार हिरानी अपनी अगली फिल्म एक असली इवेंट पर बनाएंगे।यह फिल्म बेहद शानदार होने वाला हैं। जिसका नाम 'मेड इन इंडिया' होगा। इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी के असिस्टेंट करण नारवेकर करेंगे। 'मेड इन इंडिया' की कहानी राजकुमार हिरानी ने खुद लिखी हैं। राजकुमार हिरानी की कई फिल्म हीट हुई हैं। इस फिल्म के लिखने में उनकी मदद की हैं। 'नील बटे सन्नाटा' फेम नीरज सिंह ने की है। करण पिछले 15 सालों से राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं। करण ने 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी फिल्मों में हिरानी की मदद की है फिल्म को लिखने में। यह फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह सुपरहिट होगी।

कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की शूटीग कब तक शुरु होगी फिल्हाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ हैं। देश के हालात ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक मेकर्स इस फिल्म को फ्लोर पर लेकर नहीं जाएंगे। कोरोना के कारण कई फिल्में फॅाप हो गई हैं।

यह भी पढ़े- Naagin 6 के लीड रोल के लिए 50-55 हीरोइनों का हुआ ऑडिशन? जानें कौन हुई हैं फाइनल