27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ अली खान ने शाहरुख पर कसा तंज, कहा- लड़कियों का पीछा करने वाले सारे स्टार हिट हो गए…

सैफ अली खान ( saif ali khan ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल कप्तान' ( laal kaptaan ) को लेकर सुर्खियों में हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 04, 2019

सैफ अली खान ने शाहरुख पर कसा तंज, कहा- लड़कियों का पीछा करने वाले सारे स्टार हिट हो गए...

सैफ अली खान ने शाहरुख पर कसा तंज, कहा- लड़कियों का पीछा करने वाले सारे स्टार हिट हो गए...

बॅालीवुड स्टार सैफ अली खान ( saif ali khan ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लाल कप्तान' ( laal kaptaan ) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में स्टार नागा साधु का किरदार अदा कर रहे हैं। बेबाकी से अपनी राय देने वाले स्टार सैफ ने हाल में इंडस्ट्री में बरसों से चली आ रही चॅाकलेटी बॅाय की इमेज पर खुलकर बात की। सैफ ने एक बार फिर 'मेल स्‍टॉकिंग' (पुरुषों द्वारा महिलाओं का पीछा करना) जैसे विषय को बॉलीवुड का अहम हिस्‍सा बताया।

'मेल स्‍टॉकिंग' पर आधारित फिल्में होती हैं हिट

सैफ ने 'मेल स्‍टॉकिंग' को फिल्मों का जोनर बताते हुए कहा, 'बॉलीवुड में एक समय पर ऐसी कई फिल्‍में आई थीं, जिनमें लड़का किसी लड़की के प्‍यार में पागल हो जाता था और इस तरह की फिल्में हमेशा कामयाब होती थीं। एक उदाहरण के तौर पर 'मेल स्‍टॉकिंग' की सबसे बड़ी हिट फिल्‍म 'बाजीगर' और 'डर' कही जा सकती हैं।'

हॅालीवुड फिल्मों का सहारा ले रहा बॅालीवुड

इसी के साथ सैफ ने हॅालीवुड फिल्में और उनके किरदारों को बॅालीवुड में इस्तेमाल करने को लेकर भी अपनी राय रखी। स्टार ने कहा,'मुझे नहीं पता लेकिन यह एक टैंडेंसी बन गई है कि हम ऑडियंस को वहीं देना चाहते हैं जो उन्हें पसंद आता है। इसी कारण हम हॅालीवुड फिल्मों का सहारा लेते हैं। सैफ ने कहा कि शाहरुख की 'बाजीगर' भी ऑरिजनल आइडिया नहीं था, यह हॉलीवुड फिल्‍म 'अ किस बिफोर डाइंग' से प्रेरित थी।'

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्में

गौरतलब है कि सैफ अली खान की 'लाल कप्तान' इस साल 18 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसी के साथ जल्द ही सैफ एक्ट्रेस तब्बू के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' और अजय देवगन के साथ फिल्म 'तानाजी: द अनसंग हीरो' में नजर आएंगे।