
Shah Rukh Khan On Pathaan Boycott
SRK On Pathaan Boycott: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। फिल्म में SRK के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ एक गाना 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) भी रिलीज हो चुका है, लेकिन फिल्म और फिल्म के गाने को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड चलाया जा रहा है। फिल्म को सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट किया जा रहा है। इसी बीच शाहरुख खान ने अपनी फिल्म के बायकॉट में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर किया है। हाल में एक्टर 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (28th Kolkata International Film Festival) में पहुंचे।
जहां शाहरुख खान ने अपने ट्रोलर को करारा जवाब दिया। उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शाहरुख ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘दुनिया नॉर्मल हो गई है। हम सब खुश हैं। मैं सबसे ज्यादा खुश हूं और ये बताने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है कि दुनिया कुछ भी कर ले मैं आप लोग और जितने भी पॉजिटिव लोग हैं। सबके सब जिंदा हैं’।
साथ ही किंग खान (SRK) ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए कहा कि ‘सोशल मीडिया का प्रसार अब सिनेमा को नेगेटिव तौर पर काफी प्रभावित कर रहा है'। एक्टर ने आगे कहा कि ‘सिनेमा ने बेहद ही आसान भाषा में आम लोगों क कहानियां कहकर समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। सिनेमा इंसानी कल्याण, एकता और भाईचारे की बात करता है’।
यह भी पढ़ें: क्या 'Drishyam 2' से टक्कर ले पाएगी 'Avatar 2'? कैसे होगा पहला दिन का कलेक्शन
इतना ही नहीं 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने SRK ने सोशल मीडिया पर होने वाली नेगेटिविटी को लेकर ट्रोलर्स पर भी निशाना साधा। एक्टर के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। जहां एक तरह यूजर्स और फैंस शाहरुख का स्पोर्ट कर रहे हैं तो ऐसे कई यूजर्स भी हैं, जो उनको ट्रोल करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं और उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
साथ ही शाहरुख खान की बातों को सही ठहराते हुए कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के उद्घाटन पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcahan) ने कहा कि 'अब भी नागरिकों की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बिग बी ने ये बात ब्रिटिश सेंसरशिप, उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ आजादी से पहले की फिल्मों, सांप्रदायिकता और सामाजिक एकता पर विस्तार से बातें करने के बाद कही है'।
यह भी पढ़ें: इन स्टार्स ने एक्टिंग के साथ-साथ अपने अच्छे स्वभाव से जीता फैंस का दिल, करते दिखें लोगों की मदद
Published on:
16 Dec 2022 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
