
Shah Rukh Khan नहीं चाहते थे कि उनका बेटा Aryan Khan गुड बॉय बने
बॉलीवुड और अपने फैंस के बीच किंग कहे जाने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को कुछ समय पहले ही NCB की और से ड्रग्स केस में क्लीन चीट मिल चुकी है. अपनी चार्जशीट में NCB ने कहा कि 'आर्यन के खिलाफ सबूत नहीं मिला', जिसके बाद आर्यन खान का एक इमोशनल स्टेटमेंट भी इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं, जिसमें NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल संजय सिंह ने बताया कि आर्यन ने उनसे क्या-क्या कहा था. आर्यन ने अपने बयान में कहा था कि 'आपने मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी प्रतिष्ठा को बर्बाद किया है'.
इसी बीच आर्यन और शाहरुख एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए हैं और इसके पीछे की वजह है शाहरुख का साल 1997 का एक इंटरव्यू, जिसमें वो अपने बेटे आर्यन को लेकर एक बड़ा बयान देते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो खुद भी सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं. इंटरव्यू में साफ सुना जा सकता है कि शाहरुख कहते हैं कि 'मैं चाहता हूं कि आर्यन गुड बॉय न बने'. वीडियो में शाहरुख के साथ उनकी पत्नी और आर्यन खान की मां गौरी खान (Gauri Khan) भी नजर आ रही हैं. भले ही शाहरुख ने ये बात मजाक में कही है, लेकिन अब ड्रग्स केस में आर्यन का नाम आने के बाद से उनका ये वीडियो तेजी वायरल हुआ है.
साथ ही शाहरुख ने मजाक में ये भी कहा कि 'वे अपने बेटे को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे'. उन्होंने कहा कि 'अगर आर्यन अच्छा बच्चा बना तो वे उसे घर से निकाल देंगे'. वीडियो में शाहरुख खान कहते नजर आ रहे हैं कि 'वो चाहते हैं आर्यन खान लड़कियों के साथ घूमे, ड्रग्स ले, सेक्स करे. वो हर बिगड़ा हुआ काम करे'. वहीं गौरी खान चाहती हैं कि उनको बेटा एक गुड बॉय बने और सारे अच्छे काम करे. वहीं ड्रग केस से बाहर आने के बाद अब उनके फैंस चाहते हैं कि आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करें और अपकमिंग सुपरस्टार के तौर पर नजर आएं.
Updated on:
15 Jun 2022 03:22 pm
Published on:
15 Jun 2022 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
