
shah rukh khan
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में है। शाहरुख जल्द ही 'पठान', 'जवान' और डंकी फिल्मों में नजर आएंगे। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में क्रेज देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले शाहरुख खान ने मक्का जाने की ख्वाहिश जताई थी और अब वो मक्का पहुंच गए हैं।
शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा था, मक्का-मदीना इंशा अल्लाह जल्द ही। सभी को खुश करना चाहते हैं। जब मैं बच्चा था जब मेरे पास एक खिलौना पियानो था। इसे याद करता हूं। सउदी नहीं जा पाया।
अभिनेता को मक्का में देखा गया है, जहां वह उमराह करने पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें- साजिद खान को बचाने के लिए मेकर्स ने फिर खेला दांव!
शाहरुख खान के फैन क्लब ने ट्विटर पर उनके उमराह करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इनमें किंग खान को उमराह के सफेद कपड़े में देखा जा सकता है।
किंग खान की फोटो इंटरनेट पर छाई हुई हैं। बता दें कि इन दिनों शाहरुख सऊदी अरब (Shah Rukh In Saudi Arabia) में हैं। वहां से एक पत्रकार ने कंफर्म किया है कि एक्टर उमराह करने के लिए मक्का पहुंचे हैं।
शाहरुख खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि उन्होंने अपनी फिल्म डंकी के सऊदी अरब शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लिया है। वीडियो में शाहरुख ने फिल्म के पूरे कलाकारों और टीम को भी धन्यवाद दिया।
हाल में उन्हें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनका किरदार इतना शानदार था कि कईयों ने सिर्फ शाहरुख़ के लिए फिल्म देखी। अब अगले महीने एक्टर ‘पठान’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम उनके साथ होंगे।
यह भी पढ़ें- सफेद साड़ी में मोनालिसा की ये तस्वीरें देख कहीं बहक न जाएं आप
Published on:
02 Dec 2022 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
