
Shahrukh Khan
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का चाइना में नौवें बीजिंग फिल्म फेस्टिवल में शानदार स्वागत किया गया। हाल ही में इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। फिल्म 'जीरो' के अभिनेता शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, चाइना में उनका फूलों और किस करके जबरदस्त स्वागत किया गया हैं। इस भव्य स्वागत के लिए शाहरुख ने सभी को शुक्रिया किया है।
पिछले साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' को वह फिल्म फेस्टिवल में देखने पहुंचे। शाहरुख खान चाइना में एक डायलॉग सेगमेंट में भी भाग लेंगे। चाइना में नौवें बीजिंग फिल्म फेस्टिवल में फिल्मेकर सत्यजीत राय भी शामिल हुए। इस दौरान 'जीरो' फिल्म निर्देशक आनंद एल राय ने अपनी एक स्टेमेंट में कहा कि वह बहुत खुश है उनकी फिल्म 'जीरो' को इस बीजिंग फेस्टिवल के कलोजिंग के लिए चुना गया है।
बता दें कि फिल्म जीरो में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर सकी। शाहरुख खान इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है।
Published on:
17 Apr 2019 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
