
Shah Rukh Khan की 'पठान' का पोस्टर भी है हॉलीवुड कॉपी
25 जून को बॉलीवुड एकटर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने के मौके पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathan) का पोस्टर जारी किया था. साथ ही उन्होंने लिखा था कि 30 साल हो गए और ये आगे भी आएंगे, क्योंकि आपकी मुस्कान और प्यार अंतहीन रही है. पठान के साथ इसे आगे बढ़ाते हैं. 25 जनवरी 2023 को पठान आ रहा है. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी'. वहीं अब फिल्म के इस पोस्टर को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसको हॉलीवुड फिल्म के पोस्टर से कॉपी किया गया है.
ये किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स कहे जाने वाले केआरके (KRK) ने किया है. इतना ही नगीं केआरके ने बाद सबूत के साथ कही है. केआरके ने शाहरुख की फिल्म के पोस्टर के साथ उस हॉलीवुड फिल्म Beast के पोस्टर को भी शेयर किया है, जो एक दम शाहरुख की फिल्म के पोस्टर से मैच करता है. साथ ही केआरके ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा 'ओह गॉड! कॉपीवुड कभी नहीं सुधरोगे! पोस्टर भी चोरी का. पोस्टर भी ओरिजिनल नहीं बना सकते!'. वहीं इस इन दोनों पोस्टर को देखने के बाद यूजर्स भी हैरान हो गए है.
इतना ही नहीं केआरके ने फिल्म के मेकर्स पर कई सवाल उठाते हैं. उन्होंने लिखा कि 'जब डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के पास लॉजिक वाला पोस्टर बनाने का दिमाग नहीं है, तो भला वो एक अच्छी मूवी कैसे बना सकते हैं. ये सब 90 के दशक में चलता था, लेकिन अब ये काम नहीं करेगा'. वहीं केआरके के इस ट्वीट पर लोग भर-भर के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई बोल रहा है कि 'पहले से पता था कहीं न कहीं से कॉपी ही होगा', तो कोई कह रहा है कि 'बॉलीवुड ने तो बस पोस्टर कॉपी किया है, लेकिन साउथ वालों ने तो फिल्म को टाइटल ही कॉपी कर लिया'.
फिलहाल इस पोस्टर की क्या सच्चाई है इसपर कुछ कह पाना जल्दबाजी होगी. वहीं अगर फिल्म हॉलीवुड फिल्म Beast की बात करें तो, ये फिल्म इसी साल 19 अगस्त 2022 को रिलीज होगी. ये एक अमेरिकन फिल्म है. इस फिल्म में इदरीस एल्बास, शार्ल्टो कोपले, इयाना हैली जैसे अमेरिकी कलाकार नजर आएंगे. वहीं अगर शाहरुख की फिल्म 'पठान' की बात करें तो, ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को हिंदी भाषा के साथ-साथ तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.
Published on:
26 Jun 2022 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
