
शाहरुख खान फैमिली फोटो
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने 31 साल के लंबे करियर में करोड़ों फैंस बनाएं हैं। शाहरुख की शादी गौरी खान से हुई है और उनके तीन बच्चे हैं, आर्यन, सुहाना और अबराम। शाहरुख और गौरी रिश्ते की हर कोई तारीफ करता है।
शाहरुख को गौरी खान को खो देने का डर बुरी तरह डरा दिया था
उनकी प्रेम कहानी को हमेशा एक मिसाल के रूप में देखा जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान किंग खान ने खुलासा किया था कि एक समय ऐसा था, जब उन्हें लगा कि वह गौरी खान को खो देंगे और इस विचार ने उन्हें बुरी तरह डरा कर रख दिया था।
अभिनेता गौरी की जान को लेकर डरे हुए थे
साल 1997 में आर्यन का जन्म हुआ था। उसी समय शाहरुख का स्टारडम शुरू हुआ था। एक इंटरव्यू में अभिनेता ने उस समय के बारे में बात की थी, जब उनके बेटे का जन्म हुआ था। लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के दौरान गौरी को विभिन्न ट्यूबों और चिकित्सा उपकरणों के साथ देखना शाहरुख के लिए बहुत मुश्किल था। आर्यन को जब गौरी ने जन्म दिया तो अभिनेता उनकी जान को लेकर डरे हुए थे।
उन्होंने कहा, ''मैं उनके सिजेरियन डिलीवरी के लिए उनके साथ ऑपरेशन थिएटर में गया था। मुझे लगा कि वह मर जाएंगी। उस समय मैंने बच्चे के बारे में सोचा भी नहीं। यह मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं था। वह बहुत कांप रही थीं और मैं जानता हूं कि आप बच्चों को जन्म देते समय नहीं मरते, लेकिन फिर भी, मैं थोड़ा डर गया था।”
इसी इंटरव्यू में शाहरुख ने अपने बेटे के लिए आर्यन नाम चुनने के पीछे का कारण भी बताया था। उन्होंने कहा “उन्हें इस नाम की ध्वनि पसंद है। मैंने सोचा था कि जब वह किसी लड़की को बताएगा कि मेरा नाम आर्यन खान है तो वह वास्तव में प्रभावित होगी।" शाहरुख का मानना है कि आर्यन का लुक गौरी और उनसे मिला है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता, आर्यन का हाव-भाव मेरे जैसे हैं, लेकिन मुझे लगता है, वह हम दोनों का एक मिश्रण है।''
Updated on:
25 Jun 2023 02:23 pm
Published on:
25 Jun 2023 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
