आर्यन खान ने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से ग्रेजूएशन पूरा किया था। उनके पास फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स, फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में स्नातक की डिग्री है। अब वह पढ़ाई के बाद प्रैक्टिकल काम पर फोकस करने वाले हैं। लेकिन वह अपने पिता की तरह एक्टिंग नहीं बल्कि राइटिंग का पैशन फॉलो करेंगे। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हिरों नहीं बल्कि राइटिंग का पैशन फॉलो करना चाहते हैं।
आर्यन खान ने एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि- वह एक वेब सीरीज और एक फीचर फिल्म के लिए काम करेंगे जो उनके पिता के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी। बता दे कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो आर्यन खान के इस ओटीटी सीरीज को इस वर्ष रिलीज किया जा सकता है। आर्यन खान की यह वेब सीरीज एक फैन पर आधारित होगी जिस पर आर्यन बिलाल सिद्धकी के साथ बतौर को-राइटर काम कर रहे हैं।
