22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ के चलते फिर पोस्टपोन हुई किंग खान की जवान! डंकी की रिलीज डेट में भी हुए बदलाव

Shah Rukh Khan Starrer Jawan: इन दिनों किंग खान अपनी जवान और सलमान खान अपनी धांसू फिल्म टाइगर 3 को लकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान ने धमाल मचा दिया था और अब लोगों को किंग खान की डंकी और जवान का इंतजार है, लेकिन अब खबर आ रही है कि इन दोनों फिल्मों के लिए दर्शकों को और इंतजार करना होगा।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 21, 2023

jawan

jawan

Shah Rukh Khan Starrer Jawan: बॉलीवुड के बादशाह ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से कमबैक किया था और ये फिल्म देश ही नहीं विदेशों में भी मेगा ब्लॉक बस्टर साबित हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। पठान से पूरी दुनिया में मचाने वाले किंग खान अब अपनी फिल्म डंकी और जवान को लेकर चर्चा में हैं। जवान के जून में रिलीज होने की खबरें थीं हालांकि अब कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है। अभी खबर आई थी कि फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर इसे अक्टूबर 2023 तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है, लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किए गए हैं।

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट अब एक बार फिर पोस्टपोन होने वाली है। इसकी बड़ी वजह सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को बताई जा रही है, जो इसी साल नवंबर में रिलीज होने वाली है, जिसका असर जवान पर पड़ सकता है।

कुछ समय पहले खबर आई थी कि 2 महीने के अंतराल में शाहरुख खान की फिल्म जवान और डंकी दोनों को इसी साल सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। जैसे कि पहले ये तय है कि सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 भी नवंबर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करने वाले हैं। इस वजह से अब कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की जवान को अब क्रिसमस 2023 पर रिलीज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- तापसी पन्नू ने किया हिंदू धर्म का अपमान!

अगर ऐसा होता है तो इसका असर शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर डंकी पर पड़ सकता है। यह फिल्म अब अगले साल के पहले क्वाटर में रिलीज की जा सकती है, जिसके चलते उम्मीद यही है की डंकी को मई या जून 2024 में रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में फैंस को फिल्मों के लिए और इंतजार करना होगा।

डंकी की बात करें तो इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स मिलकर बना रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार ही करेंगे। डंकी में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू मुख्य किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है।

वहीं जवान की बात करे तो ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसकी शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में हैं। शाहरुख खान के अलावा फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी अहम रोल में है। ये भी रूमर्स हैं कि थलपति विजय फिल्म में कैमियो कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सतीश कौशिक को याद कर फिर इमोशनल हुए अनुपम खेर