9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान से सैफ अली खान तक ये सेलेब्स जा चुके हैं जेल, कोई रेप तो कोई बदसलूकी के आरोप में फंसा

बॉलीवुड से जुड़े सेलेब्रिटीज को लेकर कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सीज देखने मिल जाती हैं। कई कॉन्ट्रोवर्सीज तो इतनी बड़ी हो जाती है कि उन्हे कॉन्ट्रोवर्सीज के कारण जेल तक का चक्कर लगाना पड़ जाता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक का नाम शामिल है।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 20, 2022

शाहरुख खान से सैफ अली खान तक ये सेलेब्स जा चुके हैं जेल, कोई रेप तो कोई बदसलूकी के आरोप में फंसा

Shah Rukh Khan to saif ali khan celeb who went to jail allegation rape

फरदीन खान

बाॅलीवुड अभिनेता फरदीन खान को 2001 में ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में 12 सालों बाद इम्युनिटी मिली थी। बताया जाता है कि कोर्ट ने उन्हें डी-एडिक्शन प्रोग्राम ज्वाइन करने का भी आदेश दिया था। जिसके कारण उन्हें कई बार जेल के चक्कर भी काटने पड़े थे।

सैफ अली खान

एक्टर सैफ अली खान को मुंबई के होटल में बिजनेसमैन से बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोप था कि उन्होंने एक शख्स को घूंसा मार दिया था। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद उन्हें जल्द ही जमानत मिल गई थी। लेकिन कई दिनों तक उन्हें जेल के चक्कर काटने पड़े थे।

शाहरुख खान

बाॅलीवुड के किग खान यानी की शाहरुख खान अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। शाहरुख खान को एक जर्नलिस्ट से बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया था। उनका कहना था कि एक मैग्जीन के एडीटर से उनकी बहस हो गई थी क्योंकि उनके बारे में असंवेदनशील अफवाहें फलाई जा रही थीं।

सलमान खान

सलमान खान अक्सर विवादों में घिरे दिखते हैं। उन्हें ब्लैक बक पोचिंग केस में पांच साल की सजा सुनाई ई थी लेकिन बाद में इस केस में उन्हें जमानत मिल गई थी। सलमान को कई बार जेल के चक्कर लगाने पड़े हैं। उनका विवादों से पुराना नाता हैं।

यह भी पढ़ें- पब्लिक के सामने फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ चुके हैं बाॅलीवुड के ये दिग्गज सितारे, भावनाओं पर नहीं कर पाए थे काबू

शाइनी आहूजा

अभिनेता शाइनी आहूजा से जुड़ा केस बॉलीवुड के सबसे चर्चित केसेस में से है। उन पर डोमेस्टिक हेल्प मे रेप का आरोप लगाया था। कोर्ट ने शाइनी को इस केस को लेकर 2011 में 7 साल जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि तीन महीनों बाद वो जमानत पर बाहर आ गए थे।