10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान के बर्थ डे पर आधी रात लगा मन्नत के बाहर जमावड़ा, कोई चिल्लाया लव यू तो कोई घंटों बैनर लिए खड़ा रहा

बॉलीवुड के किंग खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। किंग खान को विश करने के लिए सैकड़ों फैंस की भीड़ आधी रात को मन्नत के बाहर पहुंची, जिसका किंग खान ने सिर झुकाकर आभार जताया।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Nov 02, 2022

shah rukhkhan birthday thousands of fans gather at midnight outside mannat

shah rukhkhan birthday thousands of fans gather at midnight outside mannat

शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह और किंग खान कहा जाता है। इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। शाहरुख खान को द किंग ऑफ बॉलीवुड यूं ही नहीं कहा जाता। इसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है। कभी टीवी में काम करने वाले शाहरुख आज फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह कहलाए जाते हैं। आज किंग खान अपना 57वां बर्थ डे मना रहे हैं। इनके प्रति फैंस में कमाल की दीवानगी देखने को मिलती है, सका नजारा किंग खान के घर के बाहर आधी रात को देखने को मिला।

कई दशकों से शाहरुख खान अपने बर्थडे पर 'मन्नत' की छत पर आते हैं और सैकड़ों फैंस से मुखातिब होते हैं। ऐसा ही कुछ पिछली रात को हुआ। फैंस घंटों से 2 नवंबर की रात 12 बजने का इंतजार कर रहे थे ताकि वो अपने चहीते एक्टर को विश कर सकें। किंग खान भी हमेशा की तरह उनसे मिलने पहुंचे।

दो नवंबर की रात जैसे ही घड़ी में 12 बजे, शाहरुख बालकनी में आए और फैंस की तरफ हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन किया। साथ ही सिर झुकाकर आभार व्यक्त किया। शाहरुख ने अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मन्नत के टैरेस पर पहुंचे और हाथ हिलाकर अपने फैंस का थैंक्यू किया। वहीं शाहरुख ने कुछ कहा तो अबराम ने उन्हें देखा और फिर फैंस की तरफ हाथ हिलाया।

यह भी पढ़ें- मुश्किल में फंसी रितेश-जेनेलिया की मिस्टर मम्मी

इसके बाद उन्होंने अपने सिग्नेचर मूव भी दिखाया, वहीं फैंस शाहरुख को देखकर खुशी से उछल पड़े। कोई शाहरुख-शाहरुख चिल्ला रहा था, तो कोई उन्हें लव यू कह रहा था। कोई शाहरुख के नाम का बैनर लिए खड़ा था।

शाहरुख फ्लाइंग किस किए जा रहे थे और फैंस उतने ही मचल रहे थे। फैंस को यूं प्यार बरसाते देख शाहरुख का दिल 'मोम' हो गया और उन्होंने सिर झुकाकर आभार जताया।

शाहरुख इस दौरान कैजुअल डेनिम लुक में नजर आए, डार्क ब्लू रंग की टीशर्ट के साथ सेम कलर की जींस पहनी हुई थी। इस लुक में भी वो बेहद हैंडसम लग रहे थे। बच्चों से लेकर बड़े, लड़कियों से लेकर महिलाएं तक शाहरुख के चार्म से बच नहीं पाई हैं। किसी की निगाहें उनसे हट नहीं रही थीं।

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही फिल्म 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- राखी सावंत के इस भद्दे कमेंट पर मलाइका अरोड़ा ने खोया आपा