
Shahid Kapoor का ये अतरंगी अंदाज और डांस देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी
‘जर्सी’ फिल्म के बाद अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग को लेकर वो इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं. इसी बीच उनका एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहिद का अतरंगी अंदाज और डांस देखने को मिल रहा है. शाहिद का ये फनी वीडियो देखने के बाद किसी की भी हंसी छूट जाए. वीडियो नें शाहिद कपूर ग्रे टीशर्ट और ट्रैक पैंट में नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर का चश्मा कैरी किया हुआ है. वीडियो में उनका अंदाज देख हर किसी से फेस पर स्माइल आ जाएगी.
इस वीडियो को खूद शाहिद कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में शाहिद हॉलीवुड सिंगर माइल्स एर्लिक के गाने 'स्वेट' पर फनी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. उनकी इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही वीडियो को साझा करते हुए वो कैप्शन में लिखते हैं 'Falafel!! Vegetarians of the world unite'. साथ ही उनके तमाम फैंस भी उनके इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए फनी कमेंट्स कर रहे हैं. कोई बोल रहा है 'वाह! क्या अंदाज है', तो कोई बोल रहा है 'फीन वीडियो'.
इसके अलावा भी आपको ऐसे कई फनी कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी ऐसी ही फनी और हैंडसम लुक वाली फोटो-वीडियो साझा करते रहते हैं. शाहिद कपूर अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपने फनी अंदाज के लिए भी काफी पसंद किए जाते हैं. फैंस को उनका यही अंदाज काफी भाता है. वहीं हाल में शाहिद कपूर अपने भाई इशान खट्टर, कुणाल खेमू, सुवेद लुहिया साथ में ब्वॉयज मोटरसाइकलिंग ट्रिप पर गए थे.
इस दौरान उन्होंने कई फोटो-वीडियो अपने फैंस के साथ साझा किए, जिसमें सभी काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अगर उनके काम के बारे में बात करें तो, शाहिद कपूर को लास्ट टाइम फिल्म ‘जर्सी’ में देखा गया था, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये फिल्म असल में नेशनल ड्रामा अवॉर्ड विनिंग तेलुगु फिल्म की रीमेक है. इसके अलावा शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सीक्वल ‘कबीर सिंह 2’ को लेकर भी चर्चा चल रही है.
Published on:
01 Jun 2022 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
