8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहिद कपूर ने सफलता के बताए 7 पंजाबी सूत्र, फैंस भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

Shahid Kapoor Post: एक्टर शाहिद कपूर ने एक काफी मजेदार पोस्ट शेयर किया है। जिसे पढ़कर फैंस भी हंस रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Shahid Kapoor Instagram Post

Shahid Kapoor Instagram Post

Shahid Kapoor Instagram post: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर न केवल फिल्मों की दुनिया मे हिट हैं बल्कि वह सोशल मीडिया पर भी यूजर्स के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। हैदर अभिनेता ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर मजेदार अंदाज में सफलता के 7 पंजाबी सूत्र बताए हैं। शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मस्ती भरे अंदाज में ‘सफलता के 7 पंजाबी सूत्र’ बताते नजर आ रहे हैं।

शाहिद कपूर ने शेयर किया मजेदार पोस्ट (Shahid Kapoor Instagram)

सफलता के 7 पंजाबी सूत्रों के बारे में बताते हुए शाहिद ने कहा “नंबर 1 ‘तेनु की है? दूसरा है ‘मेनू की’, तीसरा है ऐ की, चौथा है ‘ओ की?’, पांचवां है ‘होया की’, छठा है ‘ते फेर की’ और आखिरी है ‘सानू की? शाहिद कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर मजेदार और प्रशंसकों को हंसाने वाली पोस्ट और रील साझा करते रहते हैं। उन्होंने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘अगर आप समझ गए तो कमेंट करें ओके’।

यह भी पढ़ें : Sussanne Khan के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने बरसाया प्यार, वीडियो में गले लगाते आए नजर

शाहिद कपूर की नई फिल्म होगी शानदार? (Shahid Kapoor New Movie)

शाहिद ने इससे पहले उन्होंने बाइसेप्स सेल्फी शेयर की थी। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, आलसी सुबह, कीमती। फोटो में एक्टर के खूबसूरत घर की भी झलक दिखाई दे रही है। सेल्फी में शाहिद कपूर कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं। इस बीच शहिद कपूर के काम की बात करें तो एक्टर जल्द ही विशाल भारद्वाज की आने वाले प्रोजेक्ट में गैंगस्टर हुसैन उस्तारा की भूमिका निभाते नजर आएंगे। शाहिद अपने किरदार को बखूबी निभाने के लिए कठोर ट्रेनिंग कर रहे हैं। शाहिद कपूर आगामी थ्रिलर में डॉन की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में होंगी। साल 2024 में आई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को लोगों ने काफी पसंद किया था। उनके अपोजिट कृति सेनन थीं।