
Shahid Kapoor named his son Zain Kapoor
बालीवुड स्टार शाहिद कपूर दूसरी बार पिता बने हैं। शाहिद की पत्नी मीरा ने बुधवार 5 सितंबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में एक नन्हें फरिश्ते को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर उसके नाम को लेकर फैंस के सजेशन आ रहे हैं। बता दें कि शाहिद ने अपने बेटे का नमा रख लिया है। उन्होंने उसका नाम Zain Kapoor रखा है। क्या आप जानते हैं इस नाम का मतलब अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं...
अरबी के इस नाम के ये हैं मायने:
शहिद ने अपने बेटे का नाम Zain Kapoor रखा है। इस नाम के कई मलतब हैं। Zain एक अरबी शब्द है जिसका मतलब हिन्दी में सौंदर्य, मित्र, प्यारी, सुंदर, सुंदरता, साहब होता है। वहीं हिब्रू भाषा में इसका मतलब 7वां होता है। वहीं अरब/अमरीका में जुलाई माह में होने वाले बेबी ब्वॉय का नाम Zain रखा जाता है। वहीं बड़े परिवारों जब किसी बच्चे का नाम Zain रखा जाता है तो वो 7वां बच्चा होता है। गौरतलब है कि शाहिद ने अपनी बेटी मिशा का नाम अपने और मीरा के नाम के पहले अक्षर को मिलाकर रखा है। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया।
ट्वीट कर दी जानकारी:
शाहिद कपूर ने कुछ मिनट पहले ही ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम Zain Kapoor रखा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘Zain Kapoor हमारी जिंदगी में आ गया है और अब हमारा परिवार पूरा हो गया है। मैं आप सभी का धन्यवाद कहता हूं कि आपने हमें इतनी शुभकामनाएं दी। हमारे पूरे परिवार की तरफ से आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।'
शाहिद कपूर का कॅरियर
गौरतलब है कि शाहिद जल्द ही पटर्निटी लीव पर जाने वाले हैं। वह यह लीव नए मेहमान के आने के बाद लेंगे। इन दिनों शाहिद फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ से जुड़ा सारा काम निपटाने में लगे हैं। इसलिए वह अक्सर फिल्म का प्रोमोशन करते दिखाई देते हैं। फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ 21 सितंबर को रिलीज होगी।
Updated on:
07 Sept 2018 05:02 pm
Published on:
07 Sept 2018 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
