
shahid kapoor
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। इस फिल्म में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी हैं। फिल्म 'कबीर सिंह' का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद शाहिद कपूर हाल ही में सिंगापुर पहुंचे हैं। मैडम तुसाद म्यूजियम, सिंगापुर में शाहिद ने अपना वैक्स स्टैचू का अनावरण किया।
शाहिद अपने पूरे परिवार के साथ सिंगापुर गए हैं। बीते दिनों ही उन्हें उनकी पत्नी मीरा, बेटी मीशा और बेटे जैन के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया था। शाहिद कपूर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टैचू के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में ट्विनिंग लिखा है।
शाहिद कपूर ने अपने पुतले के ठीक बगल में खड़े हो कर अपनी बहुत सारी तस्वीरें खिचवाई। वहीं सोशल मीडिया पर शाहिद की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। वैक्स स्टैचू में तो इसमें शाहिद की दाढ़ी नजर आ रही है। वहीं शाहिद के पुतले ने ब्लैक कोट, व्हाइट शर्ट, बो और ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ है।
शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर 13 मई को जारी होगा।
Published on:
17 May 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
