
shahrukh khan
बॉलीवुड किंग खान अपने परिवार के बेहद ही करीब हैं। वह अक्सर अपनी फैमिली के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। खासतौर पर शाहरुख अपने छोटे बेटे अबराम के बेहद करीब हैं। वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय अबराम के साथ गुजारना पसंद करते हैं। शाहरुख खान अबराम के साथ मस्ती करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं।
अजय की 'रेड' फिल्म में काम करेंगी 85 साल की पुष्पा
In bed, in lift & in the Alps. U do get more than u can ski...with my lil one on a lil holiday.
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on
हाल ही में शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अबराम के साथ कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सबसे पहले शाहरुख और अबराम की तीन तस्वीरें एक के बाद आती हैं। उसके बाद वीडियो आता है जिसमें वे 'स्की' करते नजर आते हैं। शाहरुख खान ने इस वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है।
अर्जुन कपूर ने श्रीदेवी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द
शाहरुख खान ने इस फोटो के साथ लिखा हैः 'मैं एसआरके, 'बिस्तर में, लिफ्ट में और अल्प्स में। आप स्की से भी ज्यादा कुछ कर सकते हैं...अपने छोटू के साथ छोटी-सी छुट्टियों पर।'
शाहरुख और अबराम की हर वीडिया सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर होते हैं। अबराम की क्यूटनेस के चलते लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। आजकल स्टार्स से कहीं ज्यादा पॉपुलर स्टारकिड्स हैं। वहीं शाहरुख की तरह ही उनके बेटे अबराम को भी लोग काफी पसंद करते हैं।
दीपिका—रणवीर की शादी हुई फाइनल, सासु मां संग कर रही हैं शॉपिंग
शाहरुख के आगामी फिल्मों की बात करें तो वह इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'जीरो' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख एक बौने के किरदार में नजर आने वाले हैं।
Updated on:
22 Mar 2018 10:23 am
Published on:
22 Mar 2018 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
