
OTT की दुनिया में शामिल हो रहे हैं शाहरुख खान, SRK+ प्रोजेक्ट को लेकर किया बड़ा एलान, बोले- 'कुछ कुछ होने वाला है'
शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक अनाउंसमेंट की है, उनके इस ट्वीट को पढ़ कर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अब तक थियेटर्स पर तो सबके दिलों पर राज कर ही रहे थे लेकिन अब वो ओटीटी की दुनिया में भी बिजनेस करने को तैयार हैं। वो अपना साम्राज्य और बढ़ाने जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए ओटीटी प्लेटफॉर्म का ऐलान किया है।
शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो थम्स अप करते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में लिखा है, "कुछ कुछ होने वाला है, OTT की दुनिया में।"
इस ट्वीट को देखने के बाद तो ये बात साफ पता चल रही है कि शाहरुख ने अपनी लेट्स्ट ट्वीट में इस तोहफे का हिंट दिया है। इससे पहले कि शाहरुख अपने इस सरप्राइज का खुलासा करते, सलमान खान ने उन्हें बधाई देते हुए शाहरुख के नए ओटीटी चैनल का राज खोस दिया। हो सकता है इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने ने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जी5 जैसे प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।
शाहरुख के दोस्त सलमान खान ने भी इस अनाउंसमेंट को शेयर की है और लिखा, आज की पार्टी तेरी तरफ से। नए ओटीटी एप SRK+ के लिए बधाई हो आपको शाहरुख।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के लिए 'सच' की संजीवनी लेकर पहुंचे अनुपम खेर, 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर ट्रोलर्स ने साधा था निशाना
बता दें कि इन दिनों शाहरुख फिल्म पठान की शूटिंग में बिजी हैं. वह स्पेन में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान, गोविंदा और आमिर खान के साथ फिल्मों में नजर आया ये क्यूट बच्चा हो गया है इतना बड़ा, क्या आपने पहचाना?
Published on:
15 Mar 2022 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
