8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली आते ही Shahrukh Khan पहुंचे माता-पिता की कब्र पर, सिर झुकाए यादों में डूबे किंग खान की तस्वीरें आईं सामने

दिल्ली पहुंचे एक्टर शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) दिल्ली आते ही माता-पिता की कब्र पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे शाहरुख फिल्म 'पठान' ( Pathan ) को लेकर हैं इन दिनों सुर्खियों में

2 min read
Google source verification
Shahrukh Khan At His Parents Grave In Delhi Pics Goes Viral

Shahrukh Khan At His Parents Grave In Delhi Pics Goes Viral

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) दिल्ली से कितना प्यार करते हैं। यह तो सब जानते हैं। वह जब भी दिल्ली आते हैं। एक अलग ही अंदाज में नज़र आते हैं। वहीं बीते दिन यानी कि शनिवार को शाहरुख दिल्ली पहुचें। जहां वह अपने माता-पिता से मिलने उनकी कब्र पर पहुंचे थे। उनके अपने माता-पिता की कब्र पर माथा टेका और कुछ देर समय बिताया। इस दौरान सोशल मीडिया पर शाहरुख की कई तस्वीरें सामने आई।

यह भी पढ़ें- सुशांत केस में दायर हुई चार्जशीट को वकील Satish Maneshinde ने बताया फुस्सी बम, बोले-'रिया को फंसाया जा रहा है'

नहीं भूलते माता-पिता की कब्र पर जाना

शाहरुख जब भी दिल्ली आते हैं। वह सब काम को छोड़कर सबसे पहले अपने माता-पिता से मिलने कब्र पर जाते हैं और उन्हें याद उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। इस बार जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें वाइट शर्ट और ब्लैक पेंट में देखा गया। शाहरुख के आस-पास कुछ लोग भी खड़े नज़र आ रहे हैं। खबरों की मानें तो जब भी शाहरुख दिल्ली आते हैं वह सबसे पहले हमेशा यहां आते हैं। वह कभी भी यहां आना नहीं भूलते हैं।

यह भी पढ़ें- इंडियन आइडल में कंटेस्टेंट का गाना सुन फूट-फूटकर रोईं Neha Kakkar, भगवान को याद कर कही खास बात

नहीं छोड़ सकता कभी दिल्ली

शाहरुख खान को अक्सर अपने इंटरव्यू में दिल्ली के बारें में बात करते हुए देखा गया है। किंग खान ने बताया था कि जब भी वह दिल्ली ओर रवाना होते हैं उनके दिल में ख्याल आता कि उनके माता-पिता भी यहां हैं। हर वक्त वह अपने माता-पिता से मिलने उनकी क्रब पर जाते हैं। शाहरुख खान ने यह भी कहा था कि लोग उन्हें कहते हैं कि वह मुंबई वाले बन गए हैं। लेकिन सच बात तो यह है कि उन्हें दिल्ली कभी छोड़ नहीं है कि हमेशा उनके माता-पिता वहीं रहेंगे। शाहरुख कहते हैं कि वह जब भी वहां जाते हैं। वह प्रार्थना करते हुए उदास होते हैं।

कैंसर से हुई थी पिता की मौत

आपको बतातें चलें कि शाहरुख के पिता के नाम मीर ताज मोहम्मद खान और माता का नाम लतीफ फातिमा था। उनके पिता की मृत्यु कैंसर की वजह से हुई थी। वहीं सन् 1990 में उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया।