15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान ने बताया क्यों बदली जवान की रिलीज डेट, फैंस के सवालों का दिया मजेदार जवाब

Shahrukh Khan on Jawan : शाहरुख खान ने 'जवान' की रिलीज डेट चेंज होने के बाद एक बार फिर से फैंस के साथ ट्विटर पर #ASKSRK सेशन किया। सेशन के दौरान एक्टर ने अपने चाहने वालों के सभी सवालों के जवाब दिए।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Jyoti Singh

May 07, 2023

shahrukh_khan_atlee_jawan_release_date_changed_srk_gave_funny_answers_to_fans_questions_on_ask_srk_session.jpg

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने जब से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है तभी से उनकी फिल्मों को देखने के लिए फैंस उतावले हैं। उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'पठान' ने हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया था। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए सभी को चौंका दिया था। फिलहाल अब फैंस शाहरुख की अगली फिल्म 'जवान' (Jawan) की रिलीज कर रहे इंतजार है। पिछले काफी समय से खबरें थीं कि एटली के निर्देशन में बन रही 'जवान' की रिलीज डेट बदली जाएगी। अब इन खबरों पर खुद शाहरुख ने पक्की मुहर लगा दी है।

बीते दिनों शनिवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर 'जवान' का एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कंफर्म किया कि अब उनकी ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस दौरान कई लोगों को ये बात खली कि पोस्टर में शाहरुख खान दिखाई नहीं दिए। फैंस के सभी सवालों का जवाब देने के लिए एक्टर ने ट्विटर पर #ASKSRK सेशन रखा। जहां उन्होंने अपने चाहने वालों के सवालों के जवाब दिए।

शाहरुख खान ने 'जवान' की रिलीज डेट चेंज होने के बाद एक बार फिर से फैंस के साथ #ASKSRK सेशन किया। जिसमें एक फैन ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने पर कहा, 'सर अच्छा हुआ जवान सितंबर में कर दिया, 1 जून से मेरा एग्जाम शुरू होने वाला था।' इस पर शाहरुख ने रिएक्ट किया, 'इसीलिए ही आगे की।'

यह भी पढ़े - खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आउट, रोहित शेट्टी के स्टंट से भिड़ेंगे ये सितारे

वहीं दूसरे यूजर ने पूछा, 'आप पोस्टर में क्यों नहीं हैं?' इस पर शाहरुख खान ने जवाब देते हुए कहा, 'प्रोड्यूसर ने मुझे अनुमति नहीं दी। कहा तुम्हारा नाम ही काफी है। हाहा।' एक फैन ने सवाल किया, 'क्या मुझे इस बार भी सीट बेल्ट पहनने की जरूरत है?' इस पर एक्टर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, 'नई, इस बार सिर्फ हेलमेट।'

गौरतलब है कि साउथ इंडस्ट्री के नामी डायरेक्टर एटली (Atlee) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'जवान' पहले 2 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बीते दिन को शाहरुख खान ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए नई रिलीज डेट अनाउंस की थी। जहां रिलीज डेट के आगे बढ़ने से कुछ लोग काफी खुश हुए हैं तो वहीं कई लोगों को 'जवान' की रिलीज डेट आगे बढ़ाना रास नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़े - रिलीज से पहले बदली अजय देवगन की 'मैदान' की रिलीज डेट, अब इस दिन होगी रिलीज!