27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HBD Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की सलाना कमाई जान उड़ जाएंगे आपके होश, जानिए उनसे जुड़ी उनसे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

Shahrukh khan birthday special: शाहरुख खान 2 नवबंर को अपना जन्मदिन मनाते हैं

2 min read
Google source verification
srk4_.jpeg

,,

नई दिल्ली: Shahrukh khan birthday special: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान 2 नवबंर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस खास मौके क्या बॉलीवुड के स्टार्स और क्या आम आदमी सभी शाहरुख खान को बर्थडे विस कर रहे हैं। शाहरुख खान के जन्मदिन पर आज हम बताते हैं उनसे जुड़ी वो बातें जो आप शायद ही जानते होंगे।

शाहरुख खान की सालाना कमाई

द रिचेस्ट डॉट कॉम के मुताबिक साल 2015 में शाहरुख ने 26 मिलियन डॉलर, 2016 में 33 मिलियन डॉलर व 2017 में 38 मिलियन डॉलर की कमाई की। साल 2017 में वह फोर्ब्स के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर सितारों में 65वें नंबर पर थे। लेकिन 2018 में वह इस लिस्ट से बाहर हो गए।

शाहरुख खान की पहली हीरोइन

अभिनेत्री दिव्या भारती शाहरुख खान की पहली हीरोइन थीं। दिव्या भारती ने किंग खान की डेब्यू मूवी 'दीवाना' में साथ काम किया था। यह फिल्म 25 जून, 1992 को रिलीज हुई थी।

कमाई के मामले में शाहरुख की सबसे हिट फिल्म

अगर कमाई की बात करें तो 'चेन्नई एक्सप्रेस' शाहरुख खान की सबसे हिट फिल्म है। बॉक्स ऑफिस पर इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 395 करोड़ रुपए से अधिक है और भारत में इस फिल्म ने 278 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था।

शाहरुख के बंगले का क्या मन्नत कैसे पड़ा?

शाहरुख खान का आलीशान बंगला मन्नत की वर्तमान कीमत 200 करोड़ तक है। जब शाहरुख ने यह सी फेसिंग बंगला लिया था तब इसे विला वियना कहकर बुलाया जाता था, उस वक्त शाहरुख ने इसका नाम जन्नत रखने की सोचा था लेकिन इसे खरीदते ही जब उनकी मांगी मुरादें पूरी होने लगीं तो उन्होंने इसका नाम मन्नत रखा।