27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाहरुख खान ने बताया क्यों बनाते हैं रात के 2 बजे इटैलियन पास्ता? वीडियो वायरल

रात के 2 बजे बच्चों के लिए शाहरुख बनाते हैं पास्ता डेविड लेटरमैन के शो में खोले कई राज़ 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आ रहा है शो

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Oct 24, 2019

1571819256-2883.jpg

नई दिल्ली | बॉलीवुड के बादशाह खान फिल्मों से काफी वक्त से दूर हैं लेकिन वो अपनी फैमली के साथ अच्छा क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में शाहरुख पत्नी गौरी खान और अबराम के साथ अलीबाग में टाइम बिताते हुए दिखाई दिए थे। याद हो इसी साल मई में शाहरुख ने अमेरिकन होस्ट डेविड लेटरमैन के शो के लिए शूट किया था। इस शो को शाहरुख के घर पर भी शूट किया था। अब इसी शो का ऑफिशियल वीडियो सामने आया है।

अमेरिकन होस्ट डेविड लेटरमैन का शो माई नेक्सट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन (My Next Guest Needs No Introduction) का एक एपिसोड कल यानी 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहा है। ये शो इसलिए खास है क्योंकि इसमें हैं शाहरुख खान। इस शो का एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमे शाहरुख इटैलियन फूड बनाना सीख रहे हैं। दरअसल ये पास्ता शाहरुख अपने बच्चों के लिए बना रहे हैं। शाहरुख ने बताया कि उनके बच्चों को सुबह 2-3 के बीच बजे पास्ता चाहिए होता है। तब किंग खान उन्हें पास्ता बनाकर खिलाते हैं। फैंस को शाहरुख का ये नया वीडियो काफी पसंद आ रहा है।







बता दें कि डेविड के इस शो में शाहरुख अपनी पर्सनल और प्रोफेशन्ल लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में शाहरुख खान का फिल्म बिजिल में काम करने की बात भी सामने आई थी। फैंस बेसब्री से शाहरुख को फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं। 2 नवंबर को शाहरुख का बर्थडे है उम्मीद है कि बादशाह खान उस दिन कोई बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं। इस बार शाहरुख अपना बर्थडे काफी सिंपल तरीके से मनाएंगे। वो फैमली के साथ टाइम स्पेंड कर चिल करेंगे। हर बार कि तरह शाहरुख के घर मन्नत के बाहर 2 नवंबर को फैंस की भीड़ जरुर जमा होगी।