
Shahrukh Khan ने छत्तीसगढ़ के कोविड वॉरियर्स के लिए 2000 पीपीई किट्स किए डोनेट
मुंबई। बॉलीवुड में 'किंग खान' के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) ने छत्तीसगढ़ के कोरोना वॉरियर्स ( Corona Warriors ) के लिए 2000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूपमेंट (पीपीई) किट्स डोनेट की है। ये Personal Protective Equipment (PPE) kits शाहरुख ने अपने एनजीओ मीर फाउंडेशन ( Meer Foundation ) के जरिए दिए हैं। इस मदद के लिए छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव ने आभार जताया है।
कैबिनट मंत्री ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर अभिनेता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,'हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए पीपीई किट मुहैया कराने के लिए मैं शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं। राजश्री देशपांडे को हमसे सम्पर्क करवाने और इसे संभव बनाने के लिए भी धन्यवाद। आपकी इस उदारता ने हमारे हेल्थकेयर हीरोज की सुरक्षा करने के लिए कई लोगों को प्रेरित किया है।'
शाहरुख ने कही ये बात
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,'सर, हम सब हमारे बहन और भाइयों की इस मुसीबत के समय से उबरने के लिए जो भी संभव है, मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। आप सभी को इस अभियान के लिए शुभकामनाएं।' इस ट्वीट पर शाहरुख के फैंस ने अपने चहेते स्टार की जमकर तारीफ की है। लोगों का कहना है कि शाहरुख शुरू से इस महामारी से निपटने के लिए मदद कर रहे हैं।
पीएम केयर्स में भी कर चुके हैं मदद
इससे पहले शाहरुख खान कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से गठित पीएम-केयर फंड में भी योगदान दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में भी आर्थिक मदद की है। मुंबई में अभिनेता ने अपना कार्यालय क्वॉरंटीन सेंटर बनाने के लिए मुंबई म्यूनिसिपल को उपलब्ध करवाया था। गौरी खान ने भी इसे क्वॉरंटीन सेंटर में बदलने के लिए मदद की थी।
मीर फाउंडेशन के जरिए की मदद
शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपने मीर फाउंडेशन के जरिए लॉकडाउन से लेकर अब तक जरूरतमंदों की मदद की है। मीर फाउंडेशन ने रोटी फाउंडेशन के साथ मिलकर मुंबई के कई इलाकों में ताजा भोजन उपलब्ध करवाया था। इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट कोरोना पीड़ितों के लिए शाहरुख चला रहे हैं।
Published on:
24 Oct 2020 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
