31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

45 अरब रुपए की संपत्ति के मालिक इस एक्टर की पत्नी को मच्छरों के बीच काटनी पड़ी थी सुहागरात, कुर्सी पर ही सो गई थीं

घटिया से मच्छर भरे कमरे में गौरी ने अकेले काटी थी सुहागरात....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 12, 2020

Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan

बॉलीवुड में किंग ऑफ रोमांस के नाम से पहचाने जाने वाले सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan ) कई मुश्किलों के बाद गौरी खान ( Gauri Khan ) से शादी कर पाए थे। दोनों ही अलग-अलग धर्म से बिलोंग करते थे। पहले कोर्ट में निकाह किया और फिर हिंदू रिती रिवाज से विवाह के बंधन में बंधे। उस समय शाहरुख की जिंदगी दो चीजें चल रही थीं। पहला कॅरियर दूसरा उनका निजी जीवन। शाहरुख को गौरी से शादी के बाद बिना सुहागरात मनाए ही एक फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई आना पड़ा और वे गौरी को भी साथ ले आए।

वे दो दिन तक होटल में ठहरे। शाहरुख फिल्म 'दिल आशना है' की शूटिंग के लिए मुंबई आए। इस फिल्म की निर्माता-निर्देशक ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी थीं। शाहरुख को तब पता चला कि धर्मेंद्र भी शूटिंग सेट पर आने वाले हैं तो वे गौरी को लेकर दौड़े चले आए क्योंकि वे धर्मेंद से मिलने और अपनी पत्नी को हेमा से मिलवाने के लिए बेताब थे। लेकिन काफी इंतजार करने के बाद भी हेमा और धर्मेंद्र सेट पर नहीं पहुंचे।

फिल्म की शूटिंग देर 2 बजे तक चली। इस दौरान गौरी खान स्टूडियो में ही एक मच्छरों से भरे कमरे में कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सो गईं। जब शाहरुख शूटिंग से लौटे तो उन्होंने गौरी को उठाया और होटल पहुंचे। इस तरह से गौरी की सुहागरात वाली रात एक मच्छरों से भरे कमरे में ही कटी। इस कहानी का खुलासा शाहरुख खान की जीवनी लिखने वाले मुश्ताक शेख ने अपनी किताब में किया है। बता दें कि आज शाहरुख करीब 46 अरब रुपए की संपत्ति के मालिक हैं और उन्हें अब बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर्स में गिना जाता है।

इस बारे में शाहरुख खान कहते हैं, 'उस दिन मुझे अपने फैसले पर रोना आया। यह मेरे और गौरी के लिए अपमान का दिन था। वो गौरी की सुहागरात थी जो एक घटिया से मच्छर भरे कमरे में किसी का इंतजार करते कट गई थी।'