25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘फैमिली मैन 2’ के मनोज बाजपेयी की पत्नी को शाहरुख खान ने दिए थे 300 रुपए

एक्टर मनोज बाजपेयी की 'फैमली मैन 2' वेब सीरीज रिलीज़ हो चुकी है। सीरीज़ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। साथ ही वेब सीरीज़ की एक्ट्रेस प्रियामणि भी अपने नए इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। जिसमें उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

3 min read
Google source verification
Shahrukh Khan gave 300 rupees to Priyamani

Shahrukh Khan gave 300 rupees to Priyamani

नई दिल्ली। इन दिनों एक्टर मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज़ 'फैमिली मैन 2' खूब चर्चाओं में बनी हुई है। वेब सीरीज़ रिलीज़ होने से पहले ही विवादों में फंसती हुई नज़र आ रही थी। लेकिन रिलीज़ के बाद वेब सीरीज़ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। फैमिली मैन 2 के सभी कलाकारों को खूब लोकप्रियता हासिल हुई है। जिसमें से एक हैं साउथ की मशहूर एक्ट्रेस प्रियामणि। सीरीज़ में प्रियामणि मनोज बाजेपयी की पत्नी सुची का रोल निभाते हुए नज़र आईं। प्रियामण इससे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान संग काम कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने किंग खान संग काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। जिसके बाद से वो सुर्खियों में छाईं हुई हैं।

शाहरुख खान ने दिए थे 300 रुपए

एक्ट्रेस प्रियामणि ने शाहरुख खान संग फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गााने '1234 गेट ऑन द डांस फ्लोर' में काम किया था। जो कि साल 2013 में रिलीज़ हुई थी। शाहरुख खान संग काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए प्रियामणि ने शाहरुख की खूब तारीफ की। साथ ही उन्होंने बताया कि उस वक्त शाहरुख ने उन्हें 300 रुपए दिए थे। प्रियामणि ने आगे बताया कि 'शाहरुख खान के साथ उन्हें काम कर काफी अच्छा लगा।'

प्रियामणि ने बताया कि 'शाहरुख की फैन उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनके नेक दिल इंसान की भी है। प्रियामणि ने बताया कि उन्होंने 5 रातों तक वई में गाने की शूटिंग की। काम के दौरान एक बार भी महसूस नहीं हुआ कि वो बॉलीवुड के बादशाह हैं और सबसे बड़े सुपरस्टार। एक्ट्रेस ने बताया कि शाहरुख खान सफलता को सिर पर नहीं चढ़ने देते हैं।'

यह भी पढ़ें- विवादों में फंसी मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन 2', राज्यसभा सांसद ने सरकार से कहा- 'बैन करो, नहीं तो…'

शूट पर शाहरुख खान सबको रखते हैं कम्फर्टेबल

शाहरुख खान की तारीफ करते हुए प्रियामणि आगे बताती हैं कि 'जब वे सभी शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान शाहरुख बिल्कुल नॉर्मल रहते थे और सेट पर सभी को कम्फर्टेबल रखते थे। प्रियामणि कहती हैं कि शाहरुख की पर्सनैलिटी और प्रतिभा ऐसी है कि हर कोई उनसे प्यार करने लगेगा। प्रियामणि बताती हैं कि जब वो पहले दिन शूट पहुंची तो शाहरुख ने उन्हें बहुत कम्फर्टेबल फील करवाया। एक दिन प्रियामणि सेट पर जल्दी पहुंच गई थीं।

इस दौरान शाहरुख ने सभी का अच्छे से ध्यान रखा। जिसके बाद सभी ने उनके आईपैड पर 'कौन बनेगा करोड़पति' खेला। प्रियामणि बताती हैं कि शाहरुख ने उन्हें 300 रुपये दिए थे जो आज भी उनके वॉलेट में हैं। प्रियामणि कहती हैं शाहरुख सबको कम्‍फर्टेबल फील कराते हैं। वह प्‍यारे इंसान हैं।'

यह भी पढ़ें- 'द फैमिली मैन 2': मनोज बाजपेयी से लेकर सामंथा अक्किनेनी ने करोड़ों में ली फीस

बाकी स्टार्स से अलग हैं शाहरुख खान

प्रियामणि कहती हैं कि 'शाहरुख खान सभी एक्टर्स से एकदम अलग है। अक्सर रातभर शूट के बाद एक्टर्स अपने-अपने होटल्स में जाकर सो जाया करते हैं, लेकिन शाहरुख खान ऐसा नहीं करते। प्रियामणि बताती हैं कि शाहरुख खान कोरियोग्राफर्स के असिस्टेंट से मिल जाते हैं और फिर नेस्ट डे की कोरियोग्राफी को सीखते हैं। जिसके बाद वो आधा घंटे डांस सीखने के बाद वापस आ जाते थे।'

शाहरुख खान हैं मेहनती

शाहरुख के बारें में प्रियामणि कहती हैं कि 'अक्सर शॉट्स के बीच भी वो असिस्टेंट्स उन्हें स्टेप्स सिखाते थे। ताकि ज्यादा टाइम वेस्ट ना हो और दिन की प्लानिंग की तरह शूट वैसे ही चले। प्रियामणि कहती हैं कि जिस मुकाम पर शाहरुख खान हैं। उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है, लेकिन वह काफी नम्र स्वभाव के हैं। साथ ही शाहरुख खान काफी मेहनती। प्रियामणि कहती हैं कि यही वजह के वह उन्हें बहुत पसंद करती हैं।'