
नई दिल्ली: शाहरुख खान इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। हालांकि उन्होंने राज निदीमोरू और कृष्णा डीके के निर्देशन में बन रही बिग बजट फिल्म को साइन किया है, जिसपर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। लेकिन इस वक्त शाहरुख सुकून के पल बिताने के लिए पत्नी गौरी खान के साथ यूएस में छुटि्टयां मना रहे हैं, जहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
दरअसल, शाहरुख ने लॉस एंजेलेस से अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं । इन तस्वीरों में उन्होंने अपने विला की झलक दिखाई है। तस्वीरें शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'आखिरकार कैलिफोर्निया में सूरज निकल आया । ये पूल खेलने का समय है । मैं अपने लॉस एंजेलेस के विला में...' शाहरुख खान का ये घर लॉस एंजेलेस में है। पहली बार शाहरुख ने अपने इस घर के बारे में बताया है।
तस्वीरें देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि उनका ये बंगला काफी आलीशान और शानदार है। लेकिन ये विला उनका अपना नहीं है बल्कि उन्होंने इसे रेंट पर लिया हुआ है। आपको बता दें कि गौरी खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूएस में घूमते हुए कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं। उनकी इस पोस्ट पर किंग खान ने कमेंट भी किया है। उन्होंने लिखा है- 'लुकिंग फिट'। आपको बता दें कि फिल्म 'जीरो' के बाद से शाहरुख खान ने की कोई फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई है। इस फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी थीं। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
Published on:
07 Dec 2019 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
