27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैन ने शाहरुख को चिढ़ाया, कहा- इस दशहरे जला दो ‘रा-वन’ मूवी की सीडी, स्टार ने दिया ऐसा जवाब, बोलती हो गई बंद

सेशन के दौरान शाहरुख से एक फैन ने कहा दशहरे के मौके पर आप 'रा- वन मूवी की सीडी क्यों नहीं जला देते।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 08, 2019

फैन ने शाहरुख को चिढ़ाया, कहा- इस दशहरे जला दो 'रा-वन' मूवी की सीडी, स्टार ने दिया ऐसा जवाब, बोलती हो गई बंद

फैन ने शाहरुख को चिढ़ाया, कहा- इस दशहरे जला दो 'रा-वन' मूवी की सीडी, स्टार ने दिया ऐसा जवाब, बोलती हो गई बंद

बॅालीवुड इंडस्ट्री के किंग यानि शाहरुख खान ( shahrukh khan ) इन दिनों फिल्मों से दूर हैं। स्टार ने अभी तक कोई फिल्म साइन नहीं की है। एक के बाद एक फिल्में फ्लॅाप होने के कारण बादशाह काफी परेशान हैं। लेकिन इतनी दिक्कतों के बावजूद उन्होंने अपने फैंस संग खास वक्त बिताना नहीं छोड़ा है।

हमेशा की तरह इस बार भी शाहरुख ने ट्विटर ( shahrukh khan twitter ) पर आस्क एसआरके ( ask SRK ) सेशन रखा। इस दौरान फैंस ने उनसे कहीं तरह के सवाल पूछे जिसका स्टार ने मजेदार जवाब दिया।

सेशन के दौरान शाहरुख से एक फैन ने कहा दशहरे के मौके पर आप 'रा- वन मूवी की सीडी क्यों नहीं जला देते।' ऐसे में स्टार ने तुरंत जवाब में लिखा, 'क्यों जले पर नमक छिड़क रहे हो।'

इससे इतना तो साफ है कि मिस्टर किंग खान काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कुछ वक्त पहले खबरें भी थी कि शाहरुख डिप्रेशन की गोलियां खा रहे हैं। वहीं फैंस स्टार से रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द इंडस्ट्री में कमबैक करें।