
शाहरुख खान की जवान ने संडे को भी शानदार कमाई की है
Box Office Collection: शाहरुख खान की जवान को रिलीज हुए 46 दिन हो चुके हैं अब जल्द ही फिल्म बॉक्स ऑफिस से हटने वाली है पर फिर भी जवान का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है शाहरुख खान के फैंस अभी भी उनकी फिल्म को देखने थिएटर जा रहे हैं जवान की कमाई भले ही करोड़ों से घटकर लाखों में हो रही हो पर फिर भी जवान की रफ्तार बनी हुई है ऐसे में संडे को यानी 22 अक्टूबर रिलीज के 46वें दिन जवान ने क्या कलेक्शन किया है उसके आंकड़ें Sacnilk ने अपनी अर्ली ट्रेड की रिपोर्ट में जारी कर दिए हैं तो बताते है कि जवान ने संडे को शानदार कमाई की है।
जवान ने संडे को 46वें दिन किया इतना कलेक्शन (Jawan Box Office Collection Day 46)
जवान के 46वें दिन के आंकड़ों के अनुसार Sacnilk ने बताया कि जवान की कमाई में भयंकर उछाल आया है जवान 1 महीने बाद भी विशाल कमाई कर रही है जवान ने संडे 22 अक्टूबर को 46वें दिन 50 लाख का बिजनेस करेगी, पर शाम होते-होते ये आंकड़े बदल सकते हैं 'जवान' के घरेलू बॉक्स ऑफिस का अब तक 638.98 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने 1143.59 करोड़ का कारोबार किया है।
शाहरुख खान की जवान 10 दिन बाद बॉक्स ऑफिस से हटेगी और 2 नवबंर शाहरुख खान की जन्मदिन के मौके पर ओटीटी नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
Published on:
22 Oct 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
